यह ख़बर 20 अगस्त, 2011 को प्रकाशित हुई थी

महाराष्ट्र में नक्सलियों से मुठभेड़ में 3 जवान शहीद

खास बातें

  • महाराष्ट्र के गढ़चिरोली जिले में नक्सलियों के साथ हुई मुठभेड़ में तीन सुरक्षाकर्मी शहीद हो गए। इस दौरान तीन नक्सलियों को भी मार गिराया गया।
नागपुर:

महाराष्ट्र के गढ़चिरोली जिले में शनिवार को नक्सलियों के साथ हुई मुठभेड़ में तीन सुरक्षाकर्मी शहीद हो गए। इस दौरान तीन नक्सलियों को भी मार गिराया गया। नक्सलनिरोधी अभियान के प्रमुख राहुल सेठ ने बताया कि नक्सलियों के छिपे होने की गुप्त सूचना मिलने पर केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) की कम्पनी शनिवार सुबह मकाडचुहा गांव में गई। सेठ ने कहा, "सीआरपीएफ की कम्पनी ने जब गांव को घेर लिया तब नक्सलियों ने गोलीबारी शुरू कर दी, जिसमें कमांडो इकाई के प्रमुख विट्ठल पवार सहित हमारे कई लोग घायल हो गए।" उन्होंने बताया कि घायलों में से तीन ने बाद में दम तोड़ दिया। इन सबकी पहचान कश्मीर के कुपवाड़ा इलाके के यासर अहमद तथा महाराष्ट्र के परदेसी सुका देवगन और चंद्रशेखर एस. कोरे के रूप में हुई है। पवार के अलावा सीआरपीएफ का एक अन्य जवान असम का चंदन नाथ भी घायल हो गया। दोनों को हेलीकॉप्टर से नागपुर के एक अस्पताल में ले जाया गया। सेठ ने कहा कि पुलिस ने एक नक्सली का शव .303 बोर की एक बंदूक के साथ बरामद किया, लेकिन दो नक्सलियों के शव उनके साथी ले गए। सेठ ने कहा कि शुक्रवार को पड़ोसी राज्य छत्तीसगढ़ में नक्सली हमले में 11 सुरक्षाकर्मियों के शहीद हो जाने की घटना के मद्देनजर गढचिरोली में हाईअलर्ट कर दिया गया, जिसके तहत सीआरपीएफ ने अभियान चलाया।


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com