झारखंड-छत्तीसगढ़ की सीमा पर नक्सलियों ने सुरक्षाबलों पर किया हमला, सात जवान घायल

घायल जवानों को एयरलिफ्ट करके झारखंड ले जाया गया, रांची के अस्पताल में किया जा रहा उपचार

झारखंड-छत्तीसगढ़ की सीमा पर नक्सलियों ने सुरक्षाबलों पर किया हमला, सात जवान घायल

प्रतीकात्मक फोटो

खास बातें

  • नक्सलियों के आईडी ब्लास्ट करने से घायल हुए जवान
  • विस्फोट के बाद नक्सलियों ने अंधाधुंध फायरिंग भी की
  • वारदात में घायल सातों जवान सीआरपीएफ के
भोपाल:

झारखंड-छत्तीसगढ़ की सीमा पर नक्सलियों के हमले में सुरक्षाबलों के सात जवान घायल हो गए हैं. घायल जवानों में पांच की हालत नाज़ुक बनी हुई है. घायल जवानों को एयरलिफ्ट करके झारखंड ले जाया गया. उनको रांची के अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
 
छत्तीसगढ़ में डीजी नक्सल ऑपरेशन ने बताया कि झारखंड-छत्तीसगढ़ सीमा पर नक्सलियों के खिलाफ काफी दिनों से ऑपरेशन चलाया जा रहा है. इसी के दौरान नक्सलियों ने आईडी ब्लास्ट के जरिए जवानों पर हमला किया.  
 
यह भी पढ़ें :  छत्तीसगढ़ के बस्तर से दो इनामी नक्सली गिरफ्तार   

सामरी थाना क्षेत्र के चरहू पीपरढ़ाबा इलाके में यह घटना हुई. गुरुवार को दोपहर बाद 2.30 बजे के करीब सीआरपीएफ, झारखंड पुलिस, झारखंड जगुआर और झारखंड डीएफ की संयुक्त टीम एक बीमार जवान को लेने जा रहे थी. इसी बीच पीपरढ़ाबा के करीब नक्सलियों ने पहले आईडी ब्लास्ट किया और फिर अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी. इस घटना में सीआरपीएफ के सात जवान गंभीर रूप से जख्मी हो गए.

VIDEO : 14 नक्सलियों को मार गिराया
  
पीपरढ़ाबा इलाके का एक चौथाई हिस्सा झारखंड में आता है जबकि एक तिहाई हिस्सा छत्तीसगढ़ में आता है.


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com