यह ख़बर 19 अगस्त, 2014 को प्रकाशित हुई थी

दंतेवाड़ा जिले में नक्सली हमले में तीन जवान घायल

फाइल फोटो

रायपुर:

छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले में मंगलवार की सुबह नक्सलियों की गोलीबारी में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के तीन जवान घायल हो गए।

दंतेवाड़ा जिले के पुलिस अधीक्षक कमलोचन कश्यप ने बताया कि जिले के अरनपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत कोडेनार गांव के जंगल में नक्सलियों ने पुलिस दल पर हमला कर दिया जिसमें सीआरपीएफ की कोबरा बटालियन के तीन जवान घायल हो गए।

कश्यप ने बताया कि सुकमा जिले के जगलगुंडा से कल सीआरपीएफ के जवानों को गश्त के लिए रवाना किया गया था। आज सुबह जब जवानों की वापसी हो रही थी तब नक्सलियों ने कोडेनार गांव के पास उन पर घात लगाकर हमला कर दिया जिसमें तीन जवान घायल हो गए।

पुलिस अधिकारी ने बताया कि नक्सलियों की गोलीबारी के बाद पुलिस दल ने भी जवाबी कार्रवाई की तथा कुछ देर तक चली मुठभेड़ के बाद नक्सली वहां से भाग गए।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

उन्होंने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही घटनास्थल के लिए अतिरिक्त पुलिस बल रवाना कर दिया गया है तथा घायल जवानों को जंगल से बाहर निकाला जा रहा है। वहीं, पुलिस दल ने हमलावर नक्सलियों की खोज शुरू कर दी है।