NCP अध्यक्ष शरद पवार ने गृह मंत्री अमित शाह पर कसा तंज, कहा - जेल जाने वालों को मुझसे सवाल नहीं करना चाहिए

उन्होंने कहा कि मैं एक बात कहना चाहूंगा कि शरद पवार कभी जेल नहीं गया है, चाहे उसने जो भी अच्छी या बुरी चीज की हो.

NCP अध्यक्ष शरद पवार ने गृह मंत्री अमित शाह पर कसा तंज, कहा - जेल जाने वालों को मुझसे सवाल नहीं करना चाहिए

शरद पवार ने अमित शाह पर साधा निशाना

नई दिल्ली:

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी( NCP) प्रमुख शरद पवार ने  मंगलवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पर हमला करते हुए कहा कि जो खुद जेल जा चुके हैं उन्हें मेरी उपलब्धियों के बारे में सवाल नहीं उठाना चाहिए. बता दें कि भाजपा अध्यक्ष शाह को 2010 में सीबीआई ने सोहराबुद्दीन शेख फर्जी मुठभेड़ मामले में गिरफ्तार किया था. हालांकि, बाद में उन्हें मामले में आरोपमुक्त कर दिया गया था. महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव से पहले पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए राकांपा प्रमुख ने यहां कहा कि मैनें क्या किया है, इसे लेकर भाजपा से एक नेता सवाल कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि मैं एक बात कहना चाहूंगा कि शरद पवार कभी जेल नहीं गया है, चाहे उसने जो भी अच्छी या बुरी चीज की हो.

फडणवीस ने पाकिस्तान संबंधी बयान को लेकर पवार पर निशाना साधा, कहा- चुनाव आते-जाते रहेंगे लेकिन...

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

पवार ने कहा कि जो महीनों जेल में बिता चुके हैं वे पूछ रहे हैं कि मैंने क्या किया है. (केंद्रीय) कृषि मंत्री के तौर पर मैंने किसानों की कर्जमाफी के लिये 75,000 करोड़ रुपये की मंजूरी दी. इस महीने यहां एक रैली में शाह ने पवार पर निशाना साधते हुए उनसे पूछा था कि महाराष्ट्र के लिये उनका क्या योगदान है. शरद पवार ने पार्टी छोड़ने वाले नेताओं पर भी निशाना साधा और कहा कि जिन लोगों ने पार्टी छोड़ी है वे महाराष्ट्र के आगामी विधानसभा चुनाव में अपना राजनीतिक वजूद खो बैठेंगे. राज्य विधानसभा चुनाव से पहले कई नेता पार्टी छोड़कर भाजपा या शिवसेना में शामिल हो गये हैं. उन्होंने कहा कि सोलापुर जिले के लोग गौरवशाली हैं. जो नेता सत्ता के लिये अपने आत्मसम्मान को ताक पर रखते हैं उन्हें यहां की जनता उनकी जगह दिखा देती है. जिन लोगों ने पार्टी छोड़ी है वे इतिहास बन जायेंगे.



(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)