एनसीपी किसी भी स्थिति में कांग्रेस के साथ चलने के लिए तैयार

अजित पवार ने कहा- बीजेपी को हराने के लिए गठबंधन बनाने को धर्मनिरपेक्ष पार्टियों से बात कर रही हैं कांग्रेस और एनसीपी

एनसीपी किसी भी स्थिति में कांग्रेस के साथ चलने के लिए तैयार

अजित पवार (फाइल फोटो).

नागपुर:

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के वरिष्ठ नेता अजित पवार ने मंगलवार को कहा कि उनकी पार्टी और कांग्रेस आगामी चुनावों के लिए समान विचारधारा वाली एवं धर्मनिरपेक्ष पार्टियों के साथ गठबंधन करने को लेकर बातचीत कर रही है. 

पवार ने कहा कि एनसीपी प्रमुख शरद पवार और कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी, दोनों नेता चाहते हैं कि बीजेपी को हराने के लिए सभी धर्मनिरपेक्ष पार्टियों को साथ आना चाहिए. 

यह भी पढ़ें : एनसीपी ने सफाई देने में बहुत देर कर दी, मैं फैसला ले चुका : तारिक अनवर

एनसीपी और कांग्रेस के बीच सीटों के बंटवारे को लेकर एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा, “हमने किसी भी स्थिति में कांग्रेस के साथ चलने के लिए खुद को मानसिक रूप से तैयार कर लिया है. इसी के मुताबिक हम निर्णय करेंगे.”

VIDEO : तारिक अनवर की एनसीपी से कांग्रेस में वापसी

(इनपुट भाषा से) 

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com