विज्ञापन
Story ProgressBack
This Article is From Jan 02, 2020

NCP के वरिष्ठ नेता डीपी त्रिपाठी का 67 साल की उम्र में हुआ निधन

डीपी त्रिपाठी का जन्म 29 नंवबर 1952 को उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर में हुआ था. वह जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी स्टूडेंट यूनियन के अध्यक्ष भी रह चुके हैं.

Read Time: 3 mins
NCP के वरिष्ठ नेता डीपी त्रिपाठी का 67 साल की उम्र में हुआ निधन
डीपी त्रिपाठी का लंबी बीमारी के बाद गुरुवार को निधन हो गया.
नइ दिल्ली:

नेशनल कांग्रेस पार्टी (NCP) के वरिष्ठ नेता डीपी त्रिपाठी (DP Tripathi) का गुरुवार सुबह दिल्ली में निधन हो गया. वह काफी समय से बीमार थे. देवी प्रसाद त्रिपाठी का 67 साल की उम्र में लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया. बता दें, डीपी त्रिपाठी का जन्म 29 नंवबर 1952 को उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर में हुआ था. वह जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी स्टूडेंट यूनियन के अध्यक्ष भी रह चुके हैं. उन्होंने अपने राजनीति करियर की शुरुआत कांग्रेस (Congress) से की थी. हालांकि, बाद में वह एनसीपी में शामिल हो गए थे. सुप्रिया सुले (Supriya Sule) ने उनके निधन की जानकारी दी. 

यह भी पढ़ें: महाराष्ट्र में कैबिनेट विस्तार होते ही NCP के नेता हुए नाराज, इस्तीफे का किया ऐलान

एनसीपी नेता सुप्रिया सुले ने ट्वीट करते हुए लिखा, ''डीपी त्रिपाठी के निधन के बारे में सुनकर काफी दुख हुआ. वो एनसीपी के महासचिव थे. हम सभी के मार्गदर्शक और संरक्षक थे. हम उनके परामर्श और मार्गदर्शन को याद रखेंगे, जो उन्होंने एनसीपी की स्थापना के वक्त किया था. उनकी आत्मा को शांति मिले''. 

नेशनल कांग्रेस पार्टी के नेता नवाब मलिक ने भी ट्वीट करते हुए डीपी त्रिपाठी के निधन पर शोक व्यक्त किया है. नवाब मलिक ने अपने ट्वीट में लिखा, ''पूर्व राज्यसभा सांसद और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के महासचिव डीपी त्रिपाठी की मृत्यु की खबर दुखद है. राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के विस्तार के लिए उन्होंने अपना बहुमूल्य योगदान दिया है. डीपी त्रिपाठी जी को भावपूर्ण श्रद्धांजलि''. 

बता दें, डीपी त्रिपाठी 3 अप्रैल 2012 से 2 अप्रैल 2018 तक महाराष्ट्र में राज्यसभा के सांसद रहे हैं. इसके अलावा वह एनसीपी के महासचिव और प्रमुख प्रवक्ता थे.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Previous Article
‘महिला सशक्तीकरण के लिए योग’ थीम के साथ मनाया जाएगा अंतरराष्ट्रीय योग दिवस
NCP के वरिष्ठ नेता डीपी त्रिपाठी का 67 साल की उम्र में हुआ निधन
कांग्रेस का 'माओवादी' घोषणा-पत्र लागू हुआ तो भारत दिवालिया हो जाएगा : मुंबई के शिवाजी पार्क में पीएम मोदी
Next Article
कांग्रेस का 'माओवादी' घोषणा-पत्र लागू हुआ तो भारत दिवालिया हो जाएगा : मुंबई के शिवाजी पार्क में पीएम मोदी
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com
;