यह ख़बर 21 मई, 2011 को प्रकाशित हुई थी

महिला आयोग ने कहा, भट्टा मामले की हो जांच

खास बातें

  • ग्रेटर नोएडा के ग्रामीणों पर कथित पुलिस अत्याचार के राहुल गांधी के आरोपों का समर्थन करते हुए राष्ट्रीय महिला आयोग ने इसकी सीबीआई जांच की मांग की है।
New Delhi:

ग्रेटर नोएडा के ग्रामीणों पर कथित तौर पर पुलिस अत्याचार के राहुल गांधी के आरोपों का समर्थन करते हुए राष्ट्रीय महिला आयोग ने जल्द से जल्द इन घटनाओं की सीबीआई जांच कराने की मांग की है। राष्ट्रीय महिला आयोग की कार्यवाहक अध्यक्ष यासमीन अबरार ने कहा कि सबूतों के नष्ट होने से पहले मैं जल्द से जल्द सीबीआई जांच की मांग करती हूं। अबरार ने बताया कि भट्टा और परसौल गांवों के ग्रामीणों ने एनसीडब्ल्यू के एक दल को पुलिस के कथित अत्याचार के बारे में जानकारी दी है। उन्होंने कहा, इन गांवों की महिलाएं दुखी हैं और किसी मुद्दे पर बातचीत करने में अनिच्छुक हैं। लेकिन भट्टा में उनलोगों ने बताया कि उन्हें पीटा गया है और उनके मर्दों को जिंदा जला दिया गया है। परसौल गांव के ग्रामीणों ने बताया कि किस तरह उनके घरों में तोड़-फोड़ की गई और लूटा गया। उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा दोषियों के खिलाफ एक एफआईआर दर्ज कराए जाने की मांग के बारे में उन्होंने कहा कि राज्य प्रशासन ने लगाए गए आरोपों के सबूतों के साथ छेड़छाड़ की है। अबरार ने कहा, मैं चाहती हूं कि उत्तर प्रदेश सरकार दोषियों के खिलाफ एक एफआईआर दर्ज करे और स्वतंत्र और निष्पक्ष जांच सुनिश्चित करे।


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com