एनडीटीवी इंडिया की ख़बर का असर : नमक घोटाले में दो आईएएस अधिकारी हटाए गए

एनडीटीवी इंडिया की ख़बर का असर : नमक घोटाले में दो आईएएस अधिकारी हटाए गए

तस्वीर में अनिल टुटेजा हैं जिन्हें पंचायत विभाग के संचालक पद से हटाया गया है

छत्तीसगढ़:

छत्तीसगढ़ में नागरिक आपूर्ति निगम में हुए पीडीएस घोटाले में एनडीटीवी इंडिया की ख़बर के बाद दो बड़े आईएएस अधिकारियों से उनका पद छीन लिया गया है।

बाई तरफ तस्वीर में है आईएएस अधिकारी आलोक शुक्ला (पहले नागरिक आपूर्ति निगम के चेयरमैन) जो वर्तमान में परिवार कल्याण विभाग में प्रमुख सचिव हैं जिनसे ये पद छीन लिया गया है। इसके अलावा अनिल टुटेजा (पूर्व में नागरिक आपूर्ति निगम के एमडी) से भी उनके पंचायत विभाग के संचालक का पद छीन लिया गया है। दोनों अफसरों को सचिवालय में बिना पद के रखा गया है।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

छत्तीसगढ़ विधानसभा में आज एनडीटीवी इंडिया पर दिखाई गई ख़बर के बाद जमकर हंगामा हुआ। विपक्ष के नेता भूपेश बधेल ने ये मामला उठाया और विधायक कवासी लकमा ने दूरदराज़ के इलाकों में पीडीएस की बदहाली की बात कही। सरकार ने एक बार फिर से जांच का भरोसा दिया। ख़बर थी कि कैसे नागरिक आपूर्ति निगम में हुए घोटाले की सच्चाई साफ दिखाई दे रही है और लोगों को खराब क्वालिटी का राशन और नमक पहुंचाया जा रहा है।