NDTV YUVA Highlights : देश के ज्वलंत मुद्दों पर बाबा रामदेव, अखिलेश, तेजस्वी से लेकर स्वरा भास्कर और आमिर खान ने रखी बेबाक राय

एनडीटीवी  इंडिया पर आज राजनीति, खेल, इंटरटेनमेंट जगत के चर्चित चेहरों के साथ स्पेशल यूथ कॉन्क्लेव ‘NDTV युवा’ का आयोजन किया गया.

NDTV YUVA Highlights : देश के ज्वलंत मुद्दों पर बाबा रामदेव, अखिलेश, तेजस्वी से लेकर स्वरा भास्कर और आमिर खान ने रखी बेबाक राय

NDTV YUVA Conclave 2018: रवीश कुमार के साथ यूथ कॉन्क्लेव में आमिर खान

एनडीटीवी इंडिया पर आज आपने राजनीति, खेल, इंटरटेनमेंट जगत के चर्चित चेहरों के साथ स्पेशल यूथ कॉन्क्लेव ‘NDTV युवा’ देखा.  एनडीटीवी पर आज यानी 16 सितंबर (रविवार) को दोपहर 12 बजे से रात 9 बजे तक आप स्पेशल यूथ कॉन्क्लेव ‘NDTV युवा’ का कार्यक्रम चला . एनटीडीवी के इस खास कार्यक्रम में बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान, समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव, लोक जनशक्ति पार्टी के नेता और केंद्रीय मंत्री राम विलास पासवान के बेटे चिराग पासवान, बिहार में प्रतिपक्ष के नेता तेजस्वी यादव, नीरज चोपड़ा, स्वरा भास्कर, बाबा रामदेव और विनेश फोगाट आदि भी शामिल हुए और हर मुद्दे पर अपनी बेबाकी से राय रखी. इस कार्यक्रम में एशियन गेम्स के नए नायकों से भी अपनी बातें कीं. दिनभर चलने वाले NDTV के इस कार्यक्रम में भारत के युवाओं की चिंताओं, आशाओं, आकांक्षाओं और चुनौतियों पर की चर्चा की गई.  NDTV इंडिया और हमारे ऐप्स व वेबसाइट पर लाइव प्रसारित किए जाने वाले कार्यक्रम के दौरान हमने जाने-माने यूथ आइकन से बातें कीं. आज के कार्यक्रम का विषय था- कैसे मिल-जुलकर अपने मुल्क को बेहतर बनाया जा सकता है. कुल मिलाकर राजनीति से लेकर सोशल मीडिया तक, स्वास्थ्य से लेकर खेल, समाज और शोबिज़ तक हर क्षेत्र की नामी हस्तियों से भारत को बेहतर बनाने पर इस कार्यक्रम में चर्चा हुई. 
 

NDTV YUVA Conclave 2018 LIVE Updates: 

Sep 16, 2018 20:37 (IST)
Sep 16, 2018 20:36 (IST)
बादशाह का परफॉर्मेंस...
Sep 16, 2018 20:36 (IST)
Sep 16, 2018 20:13 (IST)
बादशाह ने कहा कि मैं कन्हैया कुमार और संबित पात्रा का न्यूज डिबेट खूब देखता हूं. आज मैंने अखिलेश यादव का भी कार्यक्रम देखा और आमिर सर का भी..
Sep 16, 2018 20:11 (IST)
बादशाह ने कहा कि कहा जो हमारे दोहे हैं वो रैप हैं. हमारी संस्‍कृत में तो कब से कथा गाना हो रहा है. वो रैप ही तो है. उन्होंने कहा कि पंजाब में म्यूजिक को लेकर पैशन बहुत है. 
Sep 16, 2018 19:59 (IST)
बादशाह ने कहा कि बंदिशें सोसाइटी पर होती हैं, आर्ट पर नहीं. आर्टिस्ट सोसाइटी का मिरर होते हैं. मैं लाइन क्रॉस नहीं करता. मैं इस बात का ध्‍यान रखता हूं. अगर मैं कभी लाइन क्रॉस करूं तो माफी मांगता हूं.

Sep 16, 2018 19:53 (IST)

बादशाह ने कहा कि मैं रैप काफी सोच समझकर करता  हूं. मैं हाजिर जवाबी भी नहीं हूं. मैं काफी इंट्रोवर्ट हूं. मगर जब मंच पर रहता हूं तो काफी एनर्जेटिक हो जाता हूं. मंच पर मेरा फ्रस्ट्रेशन जाग उठता है. इसलिए मेरा फर्ज होता है कि लोगों को इंटरटेन करूं. 
Sep 16, 2018 19:51 (IST)

सवाल: रैप पुराने जमाने से प्रयोग हो रहा था, मगर बीचे में थोड़ा कम हो गया और अब फिर रैप का बोलबाला है, ऐसा क्यों?

बादशाह: मुझे लगता है कि रैप कंटेंट पर निर्भर करता है. लोगों को रैप कंटेंट के आधार पर ही पसंद आते हैं. 
Sep 16, 2018 19:47 (IST)
सवाल: हाल के दिनों में पंजाबी गाने इतने पॉपूलर क्यों हुए?

बादशाह: पंजाबी गानों में कुछ बात ही ऐसी होती है. वहां की मिट्टी में ही सेलिब्रेशन होती है. मैं यह नहीं कहता कि और जगहों में नहीं होती. मगर पंजाब की भाषा सब आसानी से समझ जाते हैं. पंजाबी ऑडियन्श को टारगेट करना भी आसान होता है. 


Sep 16, 2018 19:45 (IST)
बादशाह ने कहा कि किसी को भी उम्मीद नहीं थी कि मैं 'वन' एल्बम भी गा सकता हूं. मैंने एक अलग फैन बेस को भी टैप किया है. 

बादशाह ने कहा कि मेरा नाम आदित्य प्रतीक सिंह सिसौदिया है. 
Sep 16, 2018 19:44 (IST)

बादशाह ने कहा कि मेरी नई एल्बम वन आ गई है. इसमें करीब दो साल से अधिक का समय लगा. उसे अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है. लोगों को मेरा एक अलग रूप देखने को मिला. 
Sep 16, 2018 19:43 (IST)
अंजिली इस्टवाल और प्रशांत शिशौदिया के साथ रैप के बादशाह लाइव: 

Sep 16, 2018 19:38 (IST)
आमिर खान ने निगेटिविटी पर क्या कहा-

आमिर खान ने कहा कि आप हर जगह नकारात्मक लोगों को देख सकते हैं. मैं किसी को ब्लेम नहीं करता. मैं उनके भीतर की नकारात्मकता को दोष देता हूं. 

Sep 16, 2018 19:36 (IST)
आमिर खान ने कहा कि मुझे उम्‍मीद है कि महाराष्‍ट्र में पानी से खुशहाली आएगी. मुझे उम्मीद है कि कुछ सालों में पानी फाउंडेशन की जरूरत नहीं पड़नी चाहिए.
Sep 16, 2018 19:29 (IST)
आमिर खान ने कहा कि हम लाइफस्टाइल को मेंटेन रखने के लिए प्रकृति का ज्यादा दोहन करते हैं. 
Sep 16, 2018 19:27 (IST)
आमिर खान ने कहा कि पानी प्रबंधन की तरह ही कचरा प्रबंधन भी देश में बड़ा मसला है. अगर आप जंगल में जाएंगे तो आपको कचरा नहीं दिखेगा. नेचर का अपना तरीका है और वह हर चीज इस्तेमाल करता है. हम जो कचरा क्रियेट करता है वह काफी अनऑर्गेनिक होता है. इसलिए हमें ऑर्गेनिक पर ज्यादा ध्यान दिया जाना चाहिए. 
Sep 16, 2018 19:26 (IST)
आमिर खान ने कहा कि हमारे भीतर राम और रावण दोनों हैं. यह हमारे  ऊपर निर्भर करता है कि हम किसे चुनते हैं. हस सभी प्यार और नफरत करते हैं या हमसे करते हैं. लेकिन अंतत: प्यार और नफरत की जंग में प्यार हमेशा जीतता है.
Sep 16, 2018 19:25 (IST)
Sep 16, 2018 19:18 (IST)
सवाल: क्या आप नेता बनेंगे, राजनीति में आएंगे?

आमिर खान- मैं नेता नहीं हूं. मैं उसके लिए बना नहीं हूं और मैं राजनीति में नहीं आऊंगा. मैं लोगों तक पहुंच सकता हूं. मैं एक कम्यूनिकेटर हूं. मैं क्रियेटिव हूं. अगर मैं राजनीति में क्रियेटिव नहीं कर पाऊंगा. पॉलिटिक्स से डर लगता है. पॉलिटिक्स से कौन नहीं डरता. मैं अलग ही रहना चाहता हूं. मेरा काम सिर्फ लोगों का मनोरंजन करना है. 

Sep 16, 2018 19:13 (IST)
आमिर खान ने कहा कि हमें गांवों पर पूरा भरोसा है कि वो अपनी समस्‍याओं को खुद ही सुलझाएंगे. एक वाकया याद करते हुए आमिर खान ने कहा कि एक गांव में सिर्फ महिलाएं ही श्रमदान कर रही थीं. पुरुष बहाना बनाते रहे. महिलाओं ने उन्‍हें सबक सिखाने की सोची और घर न जाकर मंदिर में सो गईं. सभी के पति 24 घंटे में टूट गए और श्रमदान करने के लिए आ गए.
Sep 16, 2018 19:12 (IST)
आमिर खान ने कहा कि कीटनाशकों के जरूरत से ज्‍यादा इस्‍तेमाल की वजह से महाराष्‍ट्र की मिट्टी की क्‍वालिटी बुरी तरह खराब हो चुकी है...

Sep 16, 2018 19:01 (IST)

महाराष्‍ट्र में किसानों के आत्‍महत्‍या के मुद्दे पर आमिर खान ने कहा कि यह एक पेचीदा मुद्दा है. इस पर हम सीधे तौर पर तो काम नहीं कर रहे. लेकिन हमें उम्‍मीद है कि पानी के आने से जो आर्थिक विकास होगा उसका फायदा किसानों को भी मिलेगा. बाढ़ और पानी जैसे मसलों पर मैं भी नहीं मानता हूं कि बिग डैम भी हल नहीं है. मेरा मानना है कि लोग ही अपनी समस्याओं का हल है.  मैं महाराष्‍ट्र के मुख्‍यमंत्री और उनकी टीम के साथ काम कर रहा हूं. उनकी नीति साफ है कि बड़े बांधों से पानी की समस्‍या हल नहीं होगी.

Sep 16, 2018 18:59 (IST)
आमिर खान ने कहा कि हमने किसानों के कर्ज, उनकी आत्म हत्या जैसे मसलों पर हमने सोचा जरूर है मगर अभी तक काम करना शुरू नहीं किया है. यह एक सामाजिक और आर्थिक मुद्दा है. हो सकता है हम आगे जाकर इस मुद्दे पर काम करे. 
Sep 16, 2018 18:58 (IST)
सवाल: पानी पर काम करते-करते क्या आमिर खान ने उन किसानों की दुख को समझा जो आत्महत्या की दहलीज पर ले जाती है?

आमिर खान- यह पेचिदा पहलू है. हम इस पर प्रत्यक्ष रूप से काम तो नहीं करते, मगर पानी के ऊपर जो हम काम कर रहे हैं, उनके कुछ इस समस्या का समाधान हो सकता है. 
Sep 16, 2018 18:53 (IST)

आमिर खान ने कहा कि हमारी 6 लोगों की टीम थी. उन्होंने कहा कि कुछ गांवों में राजनीति होती है और लोग जुड़ना नहीं चाहते हैं. पहले साल में 116 गावों ने हिस्सा लिया और कम से कम एक तिहाई गांवों ने बढ़िया काम किया. एक तिहाई ने मेडियम लेवल का काम किया. पहला प्रयोग हमारा सफल हो गया. न हम गांव को पैसा दे रहे हैं और हम सामान दे  रहे हैं. हम सिर्फ गांवों को बता रहे हैं कि कैसे वह सूखे से उबर सकते हैं. गांव वालों ने फिर कहना शुरू कर दिया कि हम कर सकते. 


Sep 16, 2018 18:49 (IST)
आमिर खान ने कहा कि हम चाहते हैं कि हर गांव के पास अपना जल प्रबंधन हो. 
Sep 16, 2018 18:46 (IST)
आमिर खान ने कहा कि पानी और सूखे की समस्या को लेकर जब तक यह जन आंदोलन नहीं बनेगा, तब तक इस समस्या का समधान नहीं होगा

Sep 16, 2018 18:45 (IST)
आमिर खान ने कहा कि पूरे महाराष्ट्र में नहरों से  18 फीसदी जमीन पर पानी पहुंचता है. महाराष्ट्र सरकार भी यही चाहती है कि विकेंद्रीकृत वाटरशेड कार्यक्रम ही सिंचाई का एकमात्र उपाय है. 
Sep 16, 2018 18:44 (IST)

आमिर खान ने कहा कि महाराष्‍ट्र में पानी की हालत गंभीर है, तब हमने इस पर काम करने की सोची. इसके लिए हमारे मन में 'पानलोट' का खयाल आया. हमने इसके लिए तीन सूखाग्रस्त गांवों को चूना. 

आमिर खान ने कहा कि  हम महाराष्‍ट्र में दो या तीन गांवों में काम नहीं करना चाहते थे. हम बड़े स्‍केल में काम करना था. इसके लिए हमें ऐसे आइडिया पर काम करना था जो बड़ा प्रभाव छोड़े. हमारा मानना है कि हम कुछ लोगों को ट्रेनिंग दे सकते हैं, लेकिन गांव को अपनी पर्यावरण संबंधी समस्‍या को खुद ही सुलझाना है

आमिर खान ने कहा कि महाराष्‍ट्र में पानी के हालात सुधारने के लिए हमने सुखाग्रस्‍त इलाकों का चयन किया. सबसे बड़ी चुनौती लोगों को साथ लाने की थी.  हमने मजेदार गेम्‍स के जरिए गांववालों को बताया कि उनकी आने वाली पीढ़‍ियों को पानी नहीं मिलेगा. इस बात का असर हुआ. उन्‍हें ये समझ आ गया कि पानी का मैनेजमेंट कितना जरूरी है.



आमिर खान ने कहा कि हम एक टब में पानी भरके गांव वालों का एक ग्रुप बनाते थे. इसमें 40 सदस्‍य होते थे, जिनमें दादा, पिता और पोते शामिल होते थे. सबसे पहले चार दादा स्‍ट्रॅा से पानी खींचकर बोतल में भरते थे और फिर बेटे यही काम करते थे. जब पोतों की बारी आती थी तब पानी कम हो चुका होता. जब वो पानी भरने के लिए कहते तो हम उन्‍हें कोई जवाब नहीं देते. यह बात उनके दिल तक उतर गई. उन्‍हें समझ आ गया कि उनके बच्‍चों को पानी नहीं मिलेगा. इंसान चाहे कितना भी कठोर हो जाए, वो अपने गांव, शहर, देश और समाज के लिए भले ही कुछ न करना चाहे लेकिन अपनी औलाद के लिए जान भी दे सकता है. इसी बात ने गांववालों को जनांदोलन के लिए प्रेरित किया.

आमिर खानन ने कहा कि हम सबके भीतर काफी करप्शन है. जब भी हम काम करने जाते हैं तो सरपंच पूछता है कि इसमें मेरा कितना फायदा है. इसलिए हमने सोचा कि हम कोई पैसा नहीं देंगे. हम चाहते हैं कि गांव उनका है समस्या उनकी है तो वह आगे आएं और काम करें. हमने तय किया कि गांव के पांच लोगों को हम ट्रेनिंग देंगे. 

Sep 16, 2018 18:38 (IST)
आमिर खान ने कहा कि  सत्यमेव जयते के शो के तीन सीजन बीत चुके थे और हम (मैं और सत्या) यह सोच रहे थे कि आगे क्या करना चाहिए. हमें  पता था कि इस शो का जमीन पर असर हो रहा है. कुछ बदलाव भी आया. उससे हमें प्रेरणा मिली. मुझे लगा कि किसी एक विषय को लेकर ग्राउंड जीरो पर काम करना चाहिए. इसलिए हमने महाराष्ट्र में पानी के साथ हमने सूखे पर काम करना शुरू किया. 
Sep 16, 2018 18:36 (IST)
सवाल: आपको लगता है कि लोगों का समूह बिना सरकार के समर्थन के पर्यावरण के मुद्दे पर काम कर सकते हैं

आमिर खान: हां, यह मुमकीन है, मगर मुश्किल बहुत है. सदियों से इंसान प्रकृति का दोहन कर रहा है. मैं अक्सर सोचता हूं कि पृथ्वी पर जो भी रहते हैं मसलन इंसान, जानवर. जानवर उतना ही उपभोग करता है जितना उसकी जरूरत है. मगर इंसान जरूरत से ज्यादा उपभोग करता है. ये कई सालों से चल रहा है. इसे रिवर्स करना मुश्किल है मगर कोशिश करते रहना चाहिए...
Sep 16, 2018 18:31 (IST)
पर्यावरण के मुद्दे पर  रवीश कुमार के साथ आमिर खान लाइव: 


Sep 16, 2018 18:14 (IST)
दिलीप चेरियन ने कहा कि आज का कंज्‍यूमर सबकुछ समझता है. अब कुछ छिपा नहीं है. कंज्‍यूमर समझता है कि ब्रैंड एम्‍बेसडर का रेट क्‍या है? इंटरनेट का फायदा यह है कि अब आप कुछ भी छुपा नहीं सकते हैं. आप जो भी करेंगे वह सब दिखेगा. क्योंकि अब इससे ट्रांसपैरेंसी बढ़ गई है. अगर आप कुछ गलत करते हैं तो ज्यादा दिनों तक नहीं टिक पाएंगे. 

Sep 16, 2018 18:10 (IST)
स्वरा भास्कर ने कहा कि  मैंने कभी सोशल मीडिया को कमाई का जरिया नहीं देखा था. मैं मजबूरी में सोशल मीडिया पर आई थी. मेरे पीआर ने कहा था. अब मैं ऐसी पोजिशन पर हूं जहां लोग मुझे 'की ओपिनियन लीडर' समझते हैं. 

Sep 16, 2018 18:06 (IST)
रीना ढाका: अब आजकल काफी लड़कियां फैशन ब्‍लॉगर्स के तौर पर अच्‍छा काम कर रही हैं. वो फैशन बिजनेस को बढ़ाने का काम करती हैं. रैंप पर भी वॉक करती हैं और कपड़े भी डिजाइन करती हैं.

Sep 16, 2018 18:03 (IST)
मोहम्मद कैफ: देखिये मैं सोशल मीडिया एक्सपर्ट तो नहीं हूं, मगर इसके जरिये मुझे आवाज मिली. जिसकी वजह से मैं काफी लोगों तक पहुंच पाता हूं. लोगों से बात कर पाता  हूं. मैसेज पहुंचा पाता हूं. विवाद मेरे दिमाग में नहीं होता, मगर कभी-कभी जो फील करता हूं, वही पोस्ट करता हूं. ट्रोल मीडिया का दिया शब्द है. मेरी नजर में कोई ट्रोल नहीं है. ट्रोल का मतलब सिर्फ सहमत या असहमत लोग होते हैं. मैं चाहता हूं कि छोटे शहर से आने वाले लोगों को मौका मिले. मैं ऐसा करूं य़ा फिर मुझे मौका मिला है कि मैं मैसेज पास करूं तो मैं इमानदारी से लोगों को प्रेरित करता हूं. 

Sep 16, 2018 17:59 (IST)
कुषा कपिला ने कहा कि इंटरनेट मनी मेकिंग प्‍लेटफॉर्म है. यहां पर आपको अपने एक वीडियो का रिजल्‍ट तुरंत पता चल जाएगा. इंटरनेट एक डेमोक्रेटिक जगह है. इंटरनेट को आपके मोटे, पतले, काले या गोरे होने से कोई फर्क नहीं पड़ता.
Sep 16, 2018 17:58 (IST)
स्वरा ने कहा कि जब सड़क पर लड़कियों को छेड़ा जाता है तो हम रोकते हैं, तो फिर सोशल मीडिया ट्रोल्स गाली देते हैं तो फिर हम वहां क्यों नहीं रोक सकते हैं. 
Sep 16, 2018 17:56 (IST)

स्वरा ने कहा कि  किसी रेस्‍टोरेंट जैसी पब्‍लिक प्‍लेस की तरह ट्विटर भी वर्चुअल प्‍लेस है. यहां पर हम किसी को किसी लड़की को छेड़ने की इजाजत नहीं दे सकते और उस पर चुप्‍पी नहीं साध सकते. हम लोग किसी पर हो रहे अत्‍याचार पर चुप्‍पी साध लेते हैं. ये हमारे समाज की कड़वी सच्‍चाई है.
Sep 16, 2018 17:56 (IST)

स्वरा ने कहा कि मैं भी ट्रोल्स को इग्नोर करती हूं. मगर इतने ज्यादा होते हैं कि कभी कभी इग्नोर नहीं किया जा सकता. सोशल मीडिया वर्चुअल पब्लिक प्लेस है. इसलिए अगर सड़क पर जब लोगों को गाली देने से रोकते हैं तो सोशल मीडिया पर हम ट्रोल्स को क्यों नहीं रोकेंगे. 


Sep 16, 2018 17:52 (IST)
सवाल: क्या ट्रोल को उतनी ही आवाज मिल गई है?

ध्वनि भानुशाली : ट्रोल आर्मी को इग्नोर करना ही बेहतर है. ट्रोल्स को इग्नोर करिए और अपना काम करते जाइए. उनके पास इसके अलावा कोई काम नहीं होता.

Sep 16, 2018 17:51 (IST)

ध्वनि भानुशाली ने कहा कि पहले स्टोर में जाकर म्यूजिक खऱीदना होता था. सोशल मीडिया की वजह से अब रीच बढ़ गई है. मेरा गाना अब देश और दुनिया में हर कोई सुन सकता है. 
Sep 16, 2018 17:49 (IST)
दिलीप चेरियन बोले- आपका फोन आपकी ताकत है. 
Sep 16, 2018 17:47 (IST)

स्वरा भास्कर: सोशल मीडिया में सब बराबर हैं, राष्ट्रपति को किसी ट्रोल की आवाज़ उतनी ही ऊंची सुनाई देगी, जितनी ऊंची आवाज़ में उस ट्रोल को राष्ट्रपति का संदेश सुनाई देगा...हर कोई जानता है कि पब्लिक ओपिनियन कितना जरूरी है. सोशल मीडिया काफी शक्तिशाली है. सोशल मीडिया के पावर का इस्तेमाल गलत और सही दोनों के लिए हो सकता है. सोशल मीडिया लोगों को समानता देता है. यही सोशल मीडिया की ताकत और अपील है.


Sep 16, 2018 17:40 (IST)
सोशल मीडिया नायक या खलनायक मुद्दे पर  राजीव मखानी के साथ स्वरा भास्कर, ध्वनि भानुशाली, दिलीप चेरियन,  मोहम्मद कैफ और रीना ढाका  का सत्र लाइव:

Sep 16, 2018 17:30 (IST)
NDTV युवा में हिस्सा लेने पहुंचे आमिर खान

Sep 16, 2018 17:20 (IST)
Sep 16, 2018 17:19 (IST)
Sep 16, 2018 17:15 (IST)
अभिषक बच्चन मंच से उठकर फैन्स से मिले. 
Sep 16, 2018 17:14 (IST)
अभिषेक बच्चन ने मंच पर मौजूद अन्य खिलाड़ियों से कहा कि आप देश के लिए बहुत कुछ अच्छा कर रहे हैं. मेरे लायक जो भी काम हो, बस बता दीजिएगा....
Sep 16, 2018 17:13 (IST)
विनेश फोगाट ने कहा कि मेरे पिता ने एक करोड़ रुपये की लालच में सबको रेसलिंग में डाल दिया. क्योंकि पहले यही लोग कहते थे कि जो ओलंपित में मेडल लाएगा तो एक करोड़ मिलेगा. 
Sep 16, 2018 17:11 (IST)
विनेश फोगाट ने कहा कि पहले हम लोगों को काफी कुछ सुनना पड़ता था. ताऊ कहते थे कि अगर रेसलिंग करना है तो कोई फैशन नहीं, बाल भी लंबे नहीं रख सकते. फिल्म में तो ताऊ का वैसा रूप दिखा ही नहीं, जैसा हम देखते हैं. हमारे साथ जैसा घर में होता था, वैसा तिहाड़ में भी नहीं होता होगा. 
Sep 16, 2018 17:09 (IST)
जब कट्रीना ने नीरज को विश किया तो मुझे जलन हुई: अभिषेक बच्चन
Sep 16, 2018 17:08 (IST)

अमित के साथ बॉक्सिंग के सवाल पर अभिषेक बच्चन ने कहा- देखो, मैं भागता बहुत हूं.
Sep 16, 2018 17:07 (IST)
अभिषेक बच्चन ने कहा कि जब हम समोसे भी खात हैं तो स्कीन पर काफी पिटते हैं. 
Sep 16, 2018 17:06 (IST)
अभिषेक बच्चन: जैसे मैंने पहले भी कहा था कि प्रो कबड्डी लीग के पहेल सीजन की शुरुआत हुई थी तो मैं सोच रहा था कि हम लोग क्या कर सकते हैं. हमारा देश कबड्डी में बेस्ट है. अब जो नए खिलाड़ी आ रहे हैं वह फिटनेस के मामले में पहले से काफी अव्वल हैं. 
Sep 16, 2018 17:03 (IST)
अमित पंघल: जब मुझे पता था कि मेरे खेल का समय आने वाला है तब मैंने उसके लिए खूब वीडियो देखें कि कैसे उसे काऊंटर करना है. 
Sep 16, 2018 17:00 (IST)
अभिषक बच्चन: हमारे देश में क्रिकेट के अलावा दूसरे खेलों के लिए दर्शक नहीं हैं. अगर दूसरे खेलों के प्रति भी डिमांड पैदा करें तो एक से बढ़कर एक खिलाड़ी पैदा होंगे. हमारे देश में टैलेंट हैं. हमें स्‍पॉटलाइट दिखाने की जरूरत है.
Sep 16, 2018 16:58 (IST)
विनेश फोगाट: जब मेरी इंजरी हुई तो मैं काफी टूट गई थी. अपने लोगों ने मुझे उत्साह दिया कि हां मैं कर सकती हूं. तब भी मुझे विश्वास नहीं हो रहा था. मेरे मुव्स होने लगे तब मुझे विश्वास हो गया कि अब मैं मैट पर जा सकती हूं. मैं नहीं चाहती थी कि मैं मैट  पर जाकर हार जाऊं. मेरा विल पावर काफी मजबूत था. मुझे अपने आपको प्रूव करना था. 
Sep 16, 2018 16:55 (IST)
दुती चंद- जब एशियन गेम्स के लिए मेरा चयन हुआ, तो मेरे मन में यही आया कि जो भी हो मगर देश के लिए कोई तो मेडल लेना ही है. दुती चंद ने कहाा एश‍ियाड में शुरू से लेकर अंत तक भागते वक्‍त मेरी आंखें बंद थीं. फिर मेडल मेरे हाथ में था.
Sep 16, 2018 16:54 (IST)
दुती चंद: मेरे परिवार में कुल 9 लोग हैं. मेरे परिवार का कपड़ा बनाने का काम है. गांव में भागने में काफी दिक्कत होती थी. मैं नदी किनारे भागती थी. ठंडे मौसम में एक फ्रॉक पहनकर भागती थी. मुझे नंगे पांव भी भागना पड़ा. 
Sep 16, 2018 16:52 (IST)
नीरज चोपड़ा: मुझे काफी गर्व महसूस हो रहा था जब मैंने मेडल देश के लिए जीता. मैं भले ही घर में अच्छा नहीं खेल पाता.मगर इंटरनेशनल में परफॉर्मेंस लेवल अप हो जाता है. 
Sep 16, 2018 16:51 (IST)
अफसां अंजुम का सत्र लाइव:
Sep 16, 2018 16:44 (IST)
सवाल: पहले दिल्ली में आपकी पार्टी इफ्तार पार्टी करती थी, अब क्यों नहीं?

इफ्तार की पार्टी अभी भी हमलोग करते हैं. मैं अब दिल्ली से ज्यादा बिहार पर केंद्रीत कर रहा हूं. ज्यादा जनाधार बिहार में है. इसलिए हमेशा बिहार में इफ्तार पार्टी होती है. 
Sep 16, 2018 16:43 (IST)
चिराग पासवान ने कहा कि धारा 377 मामले पर जो फैसला आया, उससे हम सामाजिक तौर पर एक कदम आगे आये हैं. 
Sep 16, 2018 16:42 (IST)
सवाल: आपकी शादी कब है?

चिराग : मेरे पास इसका जवाब नहीं है. मेरे पिता जी ही इसका निर्णय लेंगे. मैं सुझाव दूंगा कि तेजस्वी को शादी कर लेनी चाहिए, क्योंकि कभी -कभी बड़े की शादी में देर होती है तो छोटा पहले कर लेता है. 
Sep 16, 2018 16:40 (IST)
सवाल: क्या आपको फिल्म इंडस्ट्री में कभी भेदभाव का सामना करना पड़ा?

चिराग ने कहा कि मेरे साथ तो ऐसा नहीं हुआ, मगर समाज में ऐसी घटनाएं जरूर होती हैं. मेरे साथ मेरे बैकग्राउंड की वजह से शायद भेदभाव नहीं हुआ हो. 
Sep 16, 2018 16:38 (IST)
दलितों और अनुसूचित जाति-जनजातियों को सामाजिक समानता नहीं मिली. 
Sep 16, 2018 16:36 (IST)
चिराग पासवान ने कहा कि बहन के चुनाव लड़ने की बात पर चिराग पासवान ने कहा कि अगर मेरी बहन चुनाव लड़ना चाहती हैं तो उन्हें शुभकामनाएं. मेरे पिता जी हमेशा कहते हैं कि जो व्यक्ति परिवार को एक साथ नहीं रख पाएगा तो वह देश को भी एक साथ नहीं रख पाएगा. 

Sep 16, 2018 16:35 (IST)
 चिराग पासवान ने कहा कि बचपन से पिता जी राजनीति करते देखा. मैं इंडस्ट्री में फिट नहीं हो पाया. मैंने स्पष्ट कह दिया कि मुझसे फिल्म नहीं हो पाएगा. 
Sep 16, 2018 16:33 (IST)
चिराग पासवान ने कहा कि पहली बार आप भले ही अपने परिवार की वजह से जीत जाएं. लेकिन अगली बार आपको खुद को साबित करना होगा और आप अपने काम की वजह से ही जीतेंगे.
Sep 16, 2018 16:32 (IST)
चिराग पासवान ने कहा कि बड़े परिवार से आने पर आसानी से एंट्री मिल जाती है, लेकिन इंसान काबिलियत के बल पर ही आगे बढ़ता है. मैंने भी खुद को प्रूव किया है. पार्टी को मजबूत बनाने के लिए काम किया इसलिए कार्यकर्ता मुझे मानते हैं.
Sep 16, 2018 16:32 (IST)
चिराग पासवान ने कहा कि हां मेरी पार्टी में भी परिवारवाद और वंशवाद है. लेकिन सिर्फ इतना ही नहीं है. पूरे देश में हमारे कार्यकर्ता हैं. तीन सांसद ऐसे हैं जो हमारे परिवार से नहीं हैं. किसी परिवार में जन्म लेना सौभाग्य हो सकता है मगर काबलियत नहीं.
Sep 16, 2018 16:30 (IST)
चिराग पासवान ने कहा कि वैकल्पिक गठबंधन पर सोचने की हमें जरूरत ही नहीं. हम फिर से जीतने जा रहे हैं. 
Sep 16, 2018 16:25 (IST)

चिराग ने कहा कि बीजेपी के साथ हमारा गठबंधन मुद्दों पर है. 

Sep 16, 2018 16:24 (IST)

सवाल: आपकी पार्टी को कितनी सीटें मिल रही हैं?

चिराग: पहले जो सीटों को लेकर आंकड़ें आए हैं, वह फेक. लोजपा के साथ अभी तक सीटों को लेकर कोई समझौता नहीं हुआ है. 

सवाल: आप कितनी सीटें चाहते हैं

चिराग: मैं गठबंधन धर्म की मर्यादा को तोड़ूंगा अगर सार्वजनिक तौर पर सीटों को लेकर बातें करूं. अभी सिर्फ यही कहूंगा कि 2014 में हमारा प्रदर्शन काफी बेहतर रहा. विधानसभा में महागठबंधन की वजह से हमें थोड़ा नुकसान हुआ. 
Sep 16, 2018 16:22 (IST)
सवाल: क्या फिर से राजद के साथ रिश्ता बन सकता है?

चिराग:  जिस तरह से एनडीए चल रहा है. हमारा गठबंधन काफी मजबूत है. 2019 में नरेंद्र मोदी फिर से पीएम बनेंगे. हम कहीं नहीं जाने वाले हैं. 
Sep 16, 2018 16:20 (IST)
अखिलेश शर्मा के साथ लोजपा के नेता और सांसद चिराग पासवान लाइव:
Sep 16, 2018 16:16 (IST)
तेजस्वी ने कहा कि नीतीश जी जहां रहेंगे वहां उनकी नैया डूबोएंगे. 
Sep 16, 2018 16:14 (IST)
तेजस्वी यादव ने कहा कि हम तो नीतीश जी की गलती की वजह से आगे बढ़ गये. 
Sep 16, 2018 16:12 (IST)
तेजस्वी यादव ने कहा कि अगर चिराग पासवान शादी कर लेंगे तो मैं  भी कर लूंगा. लड़की बस ऐसी हो कि परिवार को बांधकर चले.
Sep 16, 2018 16:12 (IST)
सवाल: नीतीश जी गलती मानकर दोबारा आपके साथ आना चाहें तो आप क्या करेंगे

तेजस्वी यादव: नीतीश जी की कोई विश्वसनीयता नहीं है. क्या गारंटी है कि हमारे साथ आने के बाद फिर से वापस नहीं जाएगा. हमें चीट किया ठीक है, मगर उन्होंने बिहार की जनता को चीट करने का काम किया है. प्रशांत किशोर के जेडीयू में शामिल होने पर कहा कि यह अच्छी बात है. जिसे जहां जाना हो जाए. 

सवाल: क्या आप रामविलास पासवान को गठबंधन में शामिल करेंगे?

तेजस्वी यादव:  राम विलास पासवान की पार्टी को तय करना है कि वह कहां जाएंगे. राम विलास पासवान और चिराग पासवान कभी धोखा देकर नहीं गये. वह नीतीश कुमार से अलग हैं. नीतीश कुमार ने धोखा दिया. रामविवास पासवान को लेकर इज्जत है. मेरे माता पिता ने यही सिखाया है. 
Sep 16, 2018 16:07 (IST)
लालू यादव के समय जंगल राज वाले सवाल पर तेजस्वी ने कहा कि  पटना का गांधी मैदान और रेलवे स्टेशन गिरवी था. बिहार लंदन नहीं था. मेरे पिता के आने के बाद बदलाव हुआ. पिछड़े गरीब और शोषितों को उठाने का काम किया. सामाजिक न्याय कर हक दिलाने का काम  किया. रेलवे मंत्री होते हुए 90 हजार करोड़ का फायदा दिये. बिहार में दो कारखाने देने का काम किया. आज की स्थिति क्या है. आज तेजी से पलायन हो रहा है. अभी जिस तरह से कॉलेजों का प्राइवेटाइजेशन हो रहा है, बहुत बड़ा पैसा बिहार से बाहर जा रहा है. 

तेजस्वी यादव ने कहा कि  डबर इंजन की सरकार है. मोदी जी ने बिहार को विशेष पैकेज और विशेष राज्य के दर्जेा देने का काम किया मोदी जी ने नीतीश कुमार के डीएनए को लेकर काफी कुछ कहा. नीतीश ने इसे पूरे बिहार का अपमान माना, क्या अब नीतीश जी की डीएनए ठीक हो गया है?
Sep 16, 2018 16:03 (IST)
सवाल: क्या आप लालू यादव की मिमिक्री कर सकते हैं? 

तेजस्वी:  आर्टिस्ट लोग कर सकते हैं, मैं तो राजनीतिक लोग हैं. मैें भले ही लालू यादव की तरह बोल नहीं सकता, भाषण नहीं दे सकता मगर मैं उनकी विचारधारा पर काम जरूर कर सकता हूं. 

Sep 16, 2018 16:02 (IST)
तेजस्वी यादव ने कहा कि समय की मांग  थी कि महागठबंधन बनाया जाए. पापा को भी लगा कि गलती हो गई है. मैंने जब भी काम किया तो कभी शक की निगाह से नहीं देख रहे थे. जब नीतीश जी पलटी मारे तब मैंने सोचा कि मेरे पापा सही कहते हैं कि नीतीश जी के पेट में दांत है. चार साल में चार सरकारें कौन दे सकता है. हर पार्टी के साथ गठबंधन किया और तोड़ा.

तेजस्वी यादव ने कहा कि अभी सूत्रों से मुझे जानकारी मिली है कि नीतीश जी परेशान हैं और फिर से पलटी मारने को तैयार हैं. 
Sep 16, 2018 15:59 (IST)
तेजस्वी यादव: जब मैं उपमुख्यमंत्री बना तो मेरे पिता जी ने कहा कि बेटा टाई और कोर्ट वाले से बचकर रहना. मैंने सावधानी से काम किया तो नीतीश जी को अच्छा नहीं लगा. 
Sep 16, 2018 15:58 (IST)
सवाल: लालू जी को धोखा देने वालों से आपने क्या सीखा? और आपने लालू यादव से क्या सीखा?

तेजस्वी यादव: लालू जी का दिल बहुत बड़ा दिल है. नीतीश की राजनीतिक प्रतिद्विंदी माना जाता है. मगर देश बचाने के लिए लालू जी ने मुख्यमंत्री बनाया और अपना बड़ा दिल दिया. यहां तक कि उन्होंने स्पीकर पद भी दिया. हर कोई लालू यादव नहीं हो सकता. आज का दौर है कि अगर तुम मेरे सामने खड़े रहोगे तो मैं दबाऊंगा, डराऊंगा. इसलिए ऐसे मामले में लालू जी से सीखने की जरूरत है. मेरा दिल भी लालू जैसा नहीं हो सकता. 
Sep 16, 2018 15:56 (IST)
तेजस्वी यादव ने कहा कि नीतीश कुमार पीठ पीछे हमला करते हैं. 
Sep 16, 2018 15:55 (IST)
सवाल: तेज प्रताप यादव और तेजस्वी में बड़ा नेता कौन है ?

तेजस्वी ने कहा कि मेरे घर में कोई बड़ा नेता नहीं. मेरे पिता ही सबसे बड़े नेता हैं. क्या मैंने कभी कहा कि मैं उत्तराधिकारी हूं. लोगों को मेरे घर की चिंता ज्यादा है, देश की नहीं. मेरी चिंता देश की है. 

Sep 16, 2018 15:53 (IST)
तेजस्वी यादव ने कहा कि मेरे चाचा खुद नहीं बोलते मगर बोलवाने में माहिर हैं. वह फिल्डिंग खूब अच्छा करते हैं. मैं तो कहता हूं कि कभी सामने से भी बोल दीजिए. अपनी इमेज को लेकर वह काफी सचेत रहते हैं., बिहार में 36 घोटाले हो गये, मगर एक पर भी कार्रवाई नहीं हुई. होम शेल्टर में अपराध हुआ, लेकिन नीतीश जी ने कोई कार्रवाई नहीं की. 

तेजस्वी यादव ने कहा कि हां मैं पार्टी करता था. मगर अब नहीं करता. अगर अभी पार्टी करूंगा तो आप ही लोग बोलेंगे कि देखो देश में ये हो रहा है और ये पार्टी कर रहा है. अभी फाइव स्टार में हूं,. खाना खाऊंगा अगर सोशल मीडिया पर वायरल हो जाएगा और लोग कहेंगे कि देखो गरीब मर रहा है और ये फाइव स्टार में खा रहा है. 

तेजस्वी ने कहा कि नरेंद्र मोदी का नहीं, उनकी विचारधारा का विरोध करता हूं. नरेंद्र मोदी से पहले भी हमलोग बीजेपी का विरोध करते थे. 

Sep 16, 2018 15:50 (IST)
तेजस्वी यादव ने कहा कि बीजेपी संविधान खत्म करना चाहती है. अगर ऐसा हुआ तो आरक्षण खत्म हो जाएगा. ये लोग नागपुर से सत्ता चलाते हैं. 
Sep 16, 2018 15:50 (IST)
तेजस्वी ने कहा कि अमित शाह जातिवाद करते हैं तो सोशल इंजीनियरिंग कहलाता है और हम जब करते हैं तो वह जातिवादी कहलाता है. 
Sep 16, 2018 15:49 (IST)
तेजस्वी यादव ने कहा कि वंशवाद से अगर सन्यास लेने की अगर कोई ऐलान करता है तो मैं सबसे पहले राजनीति से सन्यास लूंगा. वंशवाद का आरोप सिर्फ पिछड़ों पर आता है. राहुल गांधी विपक्ष में हैं इसलिए उन्हें वंशवादी कहा जा रहा है. 
Sep 16, 2018 15:46 (IST)
तेजस्वी यादव ने कहा कि समाज के पिछले वर्ग को आवाज देने का काम किया, जो बड़े लोगों के सामने खड़ नहीं होते थे, उन्हें मुख्यधारा में लाने का काम किया. विकास सिर्फ देखने वाली चीज नहीं होती. उस समय समाज की जरूरत थी सोशल जस्टिस. आडवाणी को गिरफ्तार करने के समय बिहार में कोई दंगे नहीं हुए. मेरे पिता ने सात यूनिवर्सिटी दिए, नीतीश कुमार ने कितने दिये. बहुत काम हुआ, मगर 1996 से मेरे पिता को भी काफी परेशान किया गया. 

Sep 16, 2018 15:45 (IST)

तेजस्वी यादव ने कहा कि मैं चाहता हूं कि सीबीआई और ईडी का कार्यालय मेरे घर पर ही हो. मेरे पिता के नाम को लगातार बदनाम किया गया. मेरे ऊपर कई तरह के साजिश के आरोप लगाया गया. जब मेरी मूंछें नहीं थी तब मैं साजिश कर रहा था, ऐसा इनका मानना है. 
Sep 16, 2018 15:43 (IST)
तेजस्वी ने कहा कि मैं पिता के संघर्ष में साथ दूंगा. 

Sep 16, 2018 15:43 (IST)
सवाल: क्या पिता जी ने आपको राजनीति में आने को कहा?

तेजस्वी : मैं सचिन तेंदुलकर तो था नहीं. हमारे पिता ने कभी सेक्युलरिज्म से समझौता नहीं किया.  पापा ने सिर्फ मीडिया को मेरा जब परिचय कराया तो ब्रेकिंग खबर चली की लालू यादव ने तेजस्वी को लॉन्च किया. उसके बाद फिर समर्थक मुझे बुलाने लगे. 
Sep 16, 2018 15:39 (IST)
अभिज्ञान प्रकाश के साथ तेजस्वी यादव का सत्र लाइव:
Sep 16, 2018 15:35 (IST)
काजोल ने कहा कि मैं डायरेक्टर कभी नहीं बनना चाहूंगी. लेकिन मैं लेखक जरूर बनना चाहूंगी. 
Sep 16, 2018 15:31 (IST)
काजोल ने कहा अगर मेरी बेटी फिल्‍म इंडस्‍ट्री ज्‍वॉइन करना चाहती तो मैं उसे प्रेरित करती. लेकिन मैं चाहती हूं कि वो खुद चुनाव करे. मैं उस पर अपनी मर्जी नहीं थोपना चाहती.
Sep 16, 2018 15:27 (IST)
काजोल ने कहा कि बच्चों को सोशल मीडिया से बचा कर नहीं रख सकते.
Sep 16, 2018 15:26 (IST)
Sep 16, 2018 15:26 (IST)
काजोल ने कहा कि Mee Too कैंपेन सिर्फ फिल्म इंडस्ट्री में ही नहीं, बल्कि हर इंडस्ट्री में हो. 
Sep 16, 2018 15:22 (IST)
काजोल ने कहा कि सोशल मीडिया की वजह से इंडस्ट्री में भी बदलाव आया है. सोशल मीडिया के जरिये स्टार्स की मिस्ट्री खत्म हो गई है. 
Sep 16, 2018 15:21 (IST)
काजोल ने कहा कि मेरे बच्चों ने कभी फिल्म करने से नहीं रोका. कभी बच्चे मेरे ऊपर गर्व महसूस करते हैं. मुझे परिवार और मेरे बच्चों से बहुत सपोर्ट मिला. 


Sep 16, 2018 15:20 (IST)
काजोल ने कहा कि मैं इंडस्ट्री से गई ही नहीं थी. जब मुझे अच्छी स्क्रिप्ट मिलती है तभी मैं करती हूं. मेरे लिए अच्छे लोग और अच्छी स्क्रिप्ट मानये रखते हैं. 
Sep 16, 2018 15:18 (IST)
Sep 16, 2018 15:17 (IST)
Sep 16, 2018 15:17 (IST)
Sep 16, 2018 15:16 (IST)
काजोल ने कहा कि आदर्श मां किताबी चीजें होती हैं. 
Sep 16, 2018 15:15 (IST)
सवाल- स्टार किड्स के लिए क्या दिक्कतें हैं?

काजोल: जब मेरी बेटी बच्ची थी, तीन साल की थी, तो जयपुर एयरपोर्ट पर कई फोटोग्राफर अचानक कैमरा लेकर आगे आ गये. तभी अचानक वह सहम गई और मुझे ऐसा लगा कि यह सही नहीं है. मुझे पता है कि यह पत्रकारों का जॉब है, मगर जब बच्चे साथ में हों तो फोटोग्राफरों को भी थोड़ा ध्यान में रखना चाहिए. 
Sep 16, 2018 15:13 (IST)
सवाल- अच्छी मां की क्या है परिभाषा?

काजोल: हर होने वाली मां या फर्स्ट टाइम मां यह सोचती है कि वह आइडियल है. मेरे हिसाब से अगर आप अपने बच्चों से प्यार करते हो, उसके बाद जो नैचुरली आता है, वह एक अच्छी मां की परिभाषा है. बच्चों के समझाने के लिए और बताने के लिए रूल बहुत जरूरी होते हैं. 



Sep 16, 2018 15:10 (IST)
काजोल ने कहा कि ईला का कैरेक्टर हर मां में है. यह कैरेक्टर सबसे जुड़ा है. ईला हर मां के भीतर है. 
Sep 16, 2018 15:07 (IST)
पैरेंटिंग कहां से सीखा सवाल पर काजोल ने कहा कि पैरेंटिंग के कोई मैन्युअल नहीं होता. कोई बता नहीं सकता कि यह सही है या गलत. असली बच्चे के साथ इंटर्नशिप करनी पड़ती है. आप गलतियां करेंगे, आपको दूसरों को भी माफ करना पड़ेगा और खुद को भी.
Sep 16, 2018 15:05 (IST)
अजय देवगन के ऊपर सवाल पर काजोल ने कहा कि वास्तविक जीवन में अजय देवगन हेलीकॉप्टर डैड हैं. 
Sep 16, 2018 15:05 (IST)
'हेलीकॉप्टर ईला' की अभिनेत्री काजोल ने कहा कि हां मैं हेलीकॉप्टर मॉम हूं. ईला थोड़ी सी ज्यादा है. मैं अपने बच्चे पर भी नजर रखती हूं. हालांकि, ईला की तरह मैं नहीं हूं. उससे कुछ कम हूं. 
Sep 16, 2018 15:01 (IST)
अंजिली इस्टवाल के साथ अभिनेत्री काजोल का सत्र लाइव...
Sep 16, 2018 15:01 (IST)
सिंगर ध्वनि भानुशाली भी एनडीटीवी कॉन्क्लेव के लिए पहुंच चुकी हैं.
Sep 16, 2018 14:58 (IST)
लोजपा नेता और केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान एनडीटीवी कॉन्क्लेव के लिए पहुंच चुके हैं.
Sep 16, 2018 14:58 (IST)
नगमा सहर के साथ बाबा रामदेव का सत्र नीचे पढ़ें.... 
Sep 16, 2018 14:57 (IST)
बाबा रामदेव ने एनडीटीवी की प्रशंसा की...
Sep 16, 2018 14:56 (IST)
Sep 16, 2018 14:53 (IST)
Sep 16, 2018 14:51 (IST)
बाबा रामदेव ने कहा कि मोदी जी भी अच्छे दिनों के लिए प्रयास कर रहे हैं, वो लेकर आए हैं. मैं भी पूरी कोशिश करूंगा. 
Sep 16, 2018 14:49 (IST)
Sep 16, 2018 14:49 (IST)
Sep 16, 2018 14:46 (IST)
बाबा रामदेव ने मंच से योग कर दिखाया और युवाओं के लिए खास योगा के टिप्स दिये. 
Sep 16, 2018 14:46 (IST)
बाबा रामदेव ने कहा कि अभी मैं बहुत से मुद्दे पर मौन रूप अपना रखा है. अभी मुझे 50 साल देश के लिए काम करना है. मैं अपने देश को ऊंचाई पर ले जाना चाहता हूं, जिसका भारत हकदार है. 
Sep 16, 2018 14:45 (IST)
बाबा रामदेव ने कहा कि पहले मैं सक्रिय था, मगर अब नहीं. मैं अब सर्वदलीय और निर्दलीय हूं. मैं 2019 में मोदी सरकार का प्रचार नहीं करूंगा. 

Sep 16, 2018 14:44 (IST)
बाबा रामदेव ने पीएम मोदी और सरकार को दिया सुझाव : 2019 से पहले तेल के दाम घटा लें.
Sep 16, 2018 14:43 (IST)

बाबा रामदेव ने कहा कि दंतकांति, केश कांति और एलोवेरा जेल आदि को वर्ल्ड वाइड मार्केट करेंगे. भारत के साथ-साथ अब विदेश में भी बाजार करने की तरफ है. अब पतंजलि पूरी दुनिया में धूम मचाएगा. 
Sep 16, 2018 14:41 (IST)
बाबा रामदेव ने कहा कि हर समस्या के लिए मोदी सरकार पर जिम्मेवारी नहीं थोप सकते. 
Sep 16, 2018 14:40 (IST)
धारा 377 पर बाबा रामदेव ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट पर टिप्पणी करना हमारे देश के तासिर के खिलाफ है. मैं यह नहीं कहता कि समलैंगिक को घटिया दृष्टि से देखा जाए. मैं उनका सम्मान है. मैें सुप्रीम कोर्ट के खिलाफ नहीं बोलना चाहता हूं.
Sep 16, 2018 14:39 (IST)
बाबा रामदेव ने कहा कि पूरी दुनिया गाय का प्रोडक्ट यूज करती है. गाय मजहबी जीव नहीं हैं. 

Sep 16, 2018 14:38 (IST)
बाबा रामदेव ने कहा कि पतंजलि का एक भी प्रोडक्ट गलत नहीं हो सकता. हर प्रोडक्ट क्वालिटी में बेहतर होगा. 
Sep 16, 2018 14:36 (IST)
तेल के बढ़ते दाम पर बाबा रामदेव ने कहा कि अगर सरकार पेट्रोल-पंप लगवाने की इजाजत दे दे और थोड़ा टैक्स में छूट दे दे तो मैं 35-40 रुपये प्रति लीटर तेल उपलब्ध करवा दूंगा. मेरा सुझाव है कि पीएम मोदी पेट्रोलियम को जीएसटी में ले आएं, कुछ समय के लिए पांच फीसदी से 12 फीसदी वाले स्लैब में ले आएं.तब राहत होगी.  बाबा रामदेव ने कहा कि 2019 से पहले मोदी सरकार तेल के दाम घटाएगी. नहीं तो महंगाई की आग मोदी सरकार को बहुत भारी पड़ेगी. 

Sep 16, 2018 14:31 (IST)
बाबा रामदेव ने कहा कि आज कल के जवान ड्रग्स लेते हैं. युवाओं की बड़ी समस्या ड्रग्स एडिक्शन है. वह मेहनत नहीं करना चाहते हैं. युवाओं की एक और समस्या है निराशा. मेरा कोई गॉड फादर नहीं था. मैंने अपनी हिम्मत से अंगद की तरह ऐसा पांव जमाया कि कोई हिला नहीं पाया. 
Sep 16, 2018 14:30 (IST)
बाबा रामदेव ने मंच से कुछ योगा करके भी दिखाया....
Sep 16, 2018 14:27 (IST)
सवाल - नोटबंदी का अभी भी करते हैं या नहीं 

बाबा रामदेव ने कहा कि मैं इस पर नहीं बोलूंगा. बस योग की बात करूंगा. 

Sep 16, 2018 14:25 (IST)

बाबा रामदेव ने कहा कि अंबानी ने दस करोड़ का घर बनाया, मैंने झोपड़ी भी नहीं बनाई. भारत दुनिया का सुपर पावर बने. रुपये की कीमत बढ़े. सिर्फ बातें करने से रुपये की कीमत नहीं बढ़ने वाली. आपको हर क्षेत्र में काम करके प्रोडक्टिविटी बढ़ानी होगी. मैं अर्थशास्त्र जानता हूं. मैं बिना पढ़ा लिखा बाबा नहीं हूं. 
Sep 16, 2018 14:24 (IST)
बाबा रामदेव ने कहा कि एक ईस्ट इंडिया कंपनी ने पूरे देश को लूटा. पतंजलि ने 11 हजार करोड़ रुपये से चैरिटी की है. 
Sep 16, 2018 14:23 (IST)
मैंने इस देश में आतंकवादी पैदा नहीं किया, मैंने राष्ट्रवादी पैदा किया है. मैंने कोई गलत काम नहीं किया. यहां मैं सबसे पूछता हूं कि क्या मैंने कोई गलत काम किया है. मैंने अपने लिए पैसे का न तो उपयोग किया और न ही दुरुपयोग किया. मैं खड़ांव पहनता हूं. मैं पैसे के पीछे नहीं भागता, पैसा मेरे पीछे भागता है. 
Sep 16, 2018 14:22 (IST)
राइटिस्ट और लेफ्टिस्ट पर बाबा रामदेव ने कहा कि मैं सिर्फ सत्यनिष्ठ हूं. 

Sep 16, 2018 14:20 (IST)

बाबा रामदेव ने कहा कि रेप जैसी घटनाओं के वह भी कारण है कि हम सलीके से नहीं रह पाते. हमें सलीके से रहने की जरूरत है. 
Sep 16, 2018 14:20 (IST)

बाबा रामदेव ने कहा कि लड़का हो या लड़की हो सलीके से रहे. मैं किसी के नाम पर हिंसा का समर्थन नहीं करता हूं. मैं पूरी दुनिया घुमा हुआ सन्यासी हूं. कहीं आधुनिकता के नाम पर लोग नंगा नहीं घूमते हैं. आधुनिकता का मतलब नहीं कि नग्नता फैले. 

Sep 16, 2018 14:18 (IST)

सीबीएसई की टॉपर के साथ गैंगरेप पर बाबा रामदेव ने कहा कि यह घटना हैरान करने वाली है. अश्लीलता के फैलाव पर उन्होंने कहा कि मैं खुलेपन का हिमायती हूं मगर नग्नता जरूरी नहीं हैं. 
Sep 16, 2018 14:17 (IST)
बाबा रामदेव ने कहा कि योग फिटनेस से आता है. रोगी खुद भी दुखी रहते हैं और दूसरों को भी दुखी करते हैं. रवीश जी के बड़े आलोचक हैं मगर वह भी योग करते हैं. जो योग अपनाएग वह हिंसा नहीं कर सकता है. 
Sep 16, 2018 14:13 (IST)
बाबा रामदेव ने कहा कि एनडीटीवी पर कोई ढोंग और आडंबर नहीं चलता. यहां पर गोरापन का कोई झूठा सपना दिखाने वाला कोई विज्ञापन नहीं दिखता. 
Sep 16, 2018 14:13 (IST)
मोदी जी की आलोचना करने वालों का स्वागत है. क्योंकि यह लोकतंत्र है. जो उनकी बुराईयां करते हैं, उनके दो चार अच्छे काम भी बताने चाहिए. उन्होंने देश में कोई बड़ा घोटाला नहीं होने दिया. ये अलग बात है कि अब कुछ सामने आ रहे हैं. स्वच्छता एक अभियान हो सकता है यह पीएम मोदी ने बताया. एनडीटीवी ने भी स्वच्छता को लेकर बहुत काम किया. 

Sep 16, 2018 14:11 (IST)
बाबा रामदेव: हमने नया बाजार और नया आधार, नया विचार और नया संस्कार दिया है. मेहनत कर 40 सालों से भारत माता को आराध्य मान कर हमने काम किया है. 
Sep 16, 2018 14:09 (IST)
बाबा रामदेव ने कहा कि मिल्क प्रोडक्ट को लॉन्च करने के पीछे गोमाता को बचाना हमारा मकसद है. गोरक्षा के नाम पर खून को रोकना है.  
Sep 16, 2018 13:56 (IST)
Sep 16, 2018 13:49 (IST)
Sep 16, 2018 13:45 (IST)
नगमा सहर के साथ बाबा रामदेव का सत्र लाइव:
Sep 16, 2018 13:42 (IST)
नीचे पढ़ें निधि कुलपति के साथ सेशन में जयंत चौघरी, राघव चड्डा, राघव अवस्थी और सुष्मिता देव ने क्या-क्या कहा...
Sep 16, 2018 13:35 (IST)
सवाल: आप लोग मनोरंजन के लिए क्या करते हैं??

सुष्मिता: मैं बंगाली हूं, इसका मतलब यह नहीं कि मैं बहुत अच्छा गाना गाती हूं. (सुष्मिता ने एकला चलो रे गाना गया...)

राघव चड्डा: अजीब दास्तां है ये... 

अवस्थी ने कहा कि मैं गेम ऑफ थ्रोन्स बहुत देखता हूं. 

जयंत और राघव अवस्थी ने पुश-अप किया...

Sep 16, 2018 13:30 (IST)
सुष्मिता ने कहा कि जब कोई मंदिर में जाता है तो वहां के लोगों का डिमांड होता है. ऐसा नहीं है कि हम ये तय करते हैं. राहुल गांधी की यह नीति नहीं कि मैं यहां जाऊंगा यहां नहीं. हां, बस चर्चा जरूर होती है. लोगों की डिमांड पर ही कोई मंदिर में जाता है. 
Sep 16, 2018 13:29 (IST)

राजस्थान में शंभू लाल रैगर के मामले पर आरएसएस के अवस्थी ने कहा कि मुझे नहीं लगता कि 2014 में ऐसी हिम्मत ज्यादा हुई है या नहीं. इससे पहले भी मैंने देखा है. मुझे लगता है कि मोदी की सत्ता आने के बाद मीडिया को दलित और इस तरह के मुद्दे ज्यादा दिखने लगे हैं. 
Sep 16, 2018 13:28 (IST)
हाथरस में दलित के बारात मामले पर जयंत ने कहा कि यह बहुत बड़ा कलंक है. वहां के स्थानीय प्रशासन ने हाईकोर्ट में जाकर दलील दी कि हम सुरक्षा नहीं दे सकते. हालांकि, बुनियादी ढांचा बदल रहा है, मगर अभी भी चीजें मौजूद हैं. मुहल्ला का मुहल्ला अभी भी बंटा हुआ है. 
Sep 16, 2018 13:26 (IST)
जयंत: पश्चिमी उत्तर प्रदेश के परिणाम से उम्मीद जगी. आदमी हारने से ज्यादा सीखता है. कैराना की जीत से हमने यह साबित किया कि यहां के लोग सांप्रदायिक नहीं हैं. 
Sep 16, 2018 13:25 (IST)

सवाल: क्या सरकार का रिमोट कंट्रोल नागपुर में है?

अवस्थी: संघ का काम को-ऑर्डिनेशन का होता है. संघ का काम सिर्फ अनुशांगिक संगठनों में सामंजस्य का काम करता है. संघ सरकार में दखल नहीं, बल्कि सबके बीच सहयोग का काम करता है. 

Sep 16, 2018 13:23 (IST)
जयंत चौधरी (आरएलडी) : सोशल मीडिया में ट्विटर पर एक फौज खड़ी हो गई है. बहुत से लोग इसका सही इस्तेमाल करते हैं तो कोई गलत. पहले वायरल शब्द बुखार होता था, मगर आज हर युवा बोलता है वायरल होना. समय बदल रहा है. 
Sep 16, 2018 13:20 (IST)
Sep 16, 2018 13:18 (IST)
जयंत चौधरी (आरएलडी): हमें युवाओं में नैतिक तंत्र विकसित करने की जरूरत है. 
Sep 16, 2018 13:15 (IST)
सुष्मिता देव (कांग्रेस) : अगर आज हमसे कोई पूछे कि आपका पेशा क्या है तो मैं कहूंगा वकालत. ये बात सही है कि राजनीति में आने के बाद मुझे वकालत करने का समय नहीं मिलता. राजनीति में लोगों की समस्या से आपका वक्त जुड़ा है. अगर  एक जनप्रतिनिधि के हिसाब से आपकी जरूरत रात के बारह बजे है तो आपको उस वक्त भी जाना होगा. राजनीति को कभी भी पेश की तरह देखेंगे तो उसमें डाउन फॉल आएगा. अगर आप ये सोचेंगे कि  राजनीति से अगर आपको भोजन मिल जाएगा तो आप किसी भी हद तक जा सकते हैं. 
Sep 16, 2018 13:12 (IST)
डूसू के प्रेसीडेंट अंकित: मैं एबीवीपी का धन्यवाद करता हूं. एबीवीपी हमें एक्टिविज्म सिखाता है. मैं अपना भविष्य राजनीति में देखता हूं. युवा को पता है कि देश को किस तरह संभालना है. युवा देश का जड़ है. अगर आप स्टूडेंट एक्टिवस्ट हैं तो पढ़ाई से ज्यादा फर्क नहीं पड़ता. 
Sep 16, 2018 13:10 (IST)
आरएसएस के राघव अवस्थी: भारतीय जनता पार्टी वंशवाद से पूरी तरह मुक्त नहीं है, मगर कांग्रेस इसमें पूरी तरह लिप्त है. शाखाओं में युवाओं की संख्या बढ़ती जा रही है. युवा संघ के साथ शुरू से है, मगर मीडिया को अभी दिखा है. 
Sep 16, 2018 13:09 (IST)
आरएसएस के राघव अवस्थी: आरएसएस का प्रचार प्रसार पहले भी हो रहा था. मगर जब नरेंद्र मोदी जब सत्ता में आए हैं, तब से लोगों की दिलचस्पी बढ़ी है. 2014 के बाद पीएम मोदी की वजह से आरएसएस की शाखा में जाने वाले युवाओं की संख्या बढ़ी है. वंशवाद की राजनीति करने वालों को उखाड़ फेंकने का जज्बा आज युवाओं में हैं. 

Sep 16, 2018 13:06 (IST)
आम आदमी पार्टी के राघव चड्डा: आम आदमी पार्टी अभी दिल्ली में सरकार चला रही है. दिल्ली में गांव देहात के साथ शहर भी है. दिल्ली में ज्यादा इलाका शहर का पड़ता है इसलिए शहरी युवा आम आदमी पार्टी से ज्यादा जुड़ा और आकर्षित हुआ. गांव के युवा भी हमारी पार्टी से जुड़े हुए हैं. आज ये युवा जाति धर्म के डमरू पर नहीं जाते हैं. वे अब सवाल पूछते हैं. अब वे हमसे भी सवाल पूछते हैं. पहले से ज्यादा युवा पॉलिटिकली अवेयर है. आज युवा को पता है कि कौन नेता वादा पूरा करेगा या नहीं. 
Sep 16, 2018 13:05 (IST)
बेरोजगारी पर युवाओं में गुस्सा है, पेशेवर काम से उसका गुजारा नहीं चलने वाला है. अब वह नौकरी चाहता है. यूपी इतना बड़ा राज्य है, लेकिन यूपी के नौजवान चाहता है कि हम लोग पहले काफी ताकतवर थे, हमारे फैसले से देश की करवट बदलती है. इसलिए युवाओं में अब गुस्सा है. : जयंत चौधरी
Sep 16, 2018 13:03 (IST)
जयंत चौधरी: समाज में अब एक बदलाव आया है. गांव में पहले फैसला लेने वाले पुराने लोग होते थे. अब समाज और घर के फैसले युवाओं के हाथों में आ गये हैं, क्योंकि अब वह शहरों में कमाने लगे हैं. पहले खेतों में कमाने वाले बुजुर्ग लेते थे. 
Sep 16, 2018 13:01 (IST)
कांग्रेस की सुष्मिता देव: वादे, धोषणा पत्र एक मुद्दा होता है और प्रदर्शन अलग मुद्दा होता है. महिलाएं और युवा जिस तरफ झुकेंगे सरकार उन्हीं की बनेगी.
Sep 16, 2018 13:00 (IST)
निधि कुलपति के साथ सुष्मिता देव, जयंत चौधरी, राघव चड्डा, राघव अवस्थी और अंकित बसोया


Sep 16, 2018 12:51 (IST)
Sep 16, 2018 12:51 (IST)
Sep 16, 2018 12:50 (IST)
अखिलेश: मैं आपको बता दूं कि मैंने जितनी भी राजनीति सीखी है, वह पिता के साथ-साथ अंकल से भी सीखा है. हमने दोनों से राजनीति सीखी है. 
Sep 16, 2018 12:49 (IST)
सवाल: आपका कहना है कि बीजेपी को सिर्फ क्षेत्रीय पार्टियां ही हरा सकती हैं, क्या कांग्रेस गयी-गुजरी पार्टी हो गई है?

अखिलेश- कांग्रेस गयी-गुजरी पार्टी नहीं है, बल्कि अब क्षेत्रीय दलों को स्पेस देने की जरूरत है. 
Sep 16, 2018 12:47 (IST)

अखिलेश यादव: चुनाव से पहले मुझे जिस धार्मिक जगहों पर ले चलना है ले चलें. मगर चुनाव में मैं मुद्दों से नहीं हटूंगा. 
Sep 16, 2018 12:46 (IST)
यूपी और देश की राजनीति के लिए  ये साथ पसंद है - अखिलेश यादव
मैंने हार से सबक लिया है- अखिलेश
Sep 16, 2018 12:45 (IST)
अखिलेश- बीजेपी का सेंटीमेंट निगेटिव है. हो सकता है कि वह सोशल मीडिया पर नेटवर्क को स्लो कर सकते हैं. 
Sep 16, 2018 12:45 (IST)
Sep 16, 2018 12:44 (IST)
Sep 16, 2018 12:44 (IST)
Sep 16, 2018 12:42 (IST)

अखिलेश- मुश्किल हमलोगों के साथ यही है कि हमारी दुख और परेशानी भी यही कहती है कि हमने नाटक किया. हम बर्बाद भी हो जाएंगे तो बीजेपी वाले कहेंगे कि हमने नाटक किया. हम कभी अपने आपको पिछड़ा नहीं समझता था. हमने बेहतर एक्सप्रेसवे बनाया, लैपटॉप बंटवाया. मेरी गलती है कि मैंने दिल्ली से लखनऊ बुलाकर पत्रकार को कहा कि मुझे औरंगजेब लिखने के लिए जितने पैसे मिले, मुझसे ज्यादा पैसे ले लेते इसके लिए. मेरी गलती है कि मुझे उसी वक्त औरंगजेब लिखने वाले को तलवार निकालकर खत्म कर देना चाहिए. 
Sep 16, 2018 12:38 (IST)
अखिलेश: कांग्रेस की जिम्मेदारी है सभी दलों को साथ लेकर चले. मेरा मायवती से संपर्क है. देश मुद्दा समझे और इस बार बीजेपी सत्ता से बाहर होगी. हम तो कहते हैं कि हम पहले से ही सीबीआई क्लब में हैं. इस पर चुनाव में फर्क नहीं होगा. वोट जनता देगी, न कि सीबीआई. 
Sep 16, 2018 12:36 (IST)

अखिलेश यादव ने कहा कि बीजेपी को हराने में क्षेत्रीय पार्टी की भूमिका बड़ी होगी. 
Sep 16, 2018 12:35 (IST)
सवाल- क्या कारण है कि बीजेपी इतनी मजबूत हो गई? कांग्रेस को क्या करना चाहिए?

अखिलेश- कांग्रेस को बड़ा दिल बना कर सबसे बात करनी चाहिए और गठबंधन बनाना चाहिए. मैं कहता हूं कि कांग्रेस की जिम्मेदारी है. अगर बीजेपी का सीना बड़ा है तो कांग्रेस अपना दिल तो बड़़ा करे. जनता इस बार धर्म के मामले में नहीं फंसने वाली है. 
Sep 16, 2018 12:32 (IST)
सवाल- पीएम मोदी के खिलाफ बनारस में सपा उम्मीदवार कौन होगा. 

अखिलेश- मैं अभी अपनी रणनीति नहीं बताऊंगा , मगर उस क्योटो से जो भी हमारी पार्टी से लड़ेगा वह जीत जाएगा. 

Sep 16, 2018 12:32 (IST)

अखिलेश यादव ने कहा कि जो प्रधानमंत्री बनना चाहता है, वह उत्तर प्रदेश जरूर आता है. अगर पीएम मोदी को दोबारा पीएम बनना है तो उन्हें दोबारा आना होगा. 


Sep 16, 2018 12:31 (IST)
सवाल: क्या आपको चुनाव आयोग में भरोसा है
अखिलेश यादव: चुनाव आयोग के सभी अधिकारी पॉलिटिकल रास्ते से आते-जाते हैं. मैं यह कहता हूं कि संस्थान में जो लोग बैठे हैं, वह निष्पक्ष हों. जब नियत साफ नहीं है तो गंगा कैसे साफ होगी. बीजेपी वाले कहते हैं कि गंगा साफ करना है. वो कहते हैं कि बंदर भगवाना है तो हनुमान चालीसा पढ़िये. मेरी सरकार ने बंदरों को भगाने के लिए टेंडर निकाला था, मैं कहता हूं कि उन पैसों का हनुमान चालीसा ही खरीद लो. 

Sep 16, 2018 12:31 (IST)
अखिलेश यादव ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की विचारधारा का मुकालबाल समाजवादी पार्टी की विचारधारा है. चुनाव आयोग कभी पीएम मोदी को नहीं रोकता 
Sep 16, 2018 12:28 (IST)

सवाल: आप मुस्लिम तुष्टिकरण की ओर जा रहे थे, आपने कोई मुस्लिम लीडरशिप क्यों नहीं दिया

अखिलेश यादव: समाजवादी पार्टी में हर वर्ग की लीडरशिप है. मुसलमानों का भी लीडरशिप है. 

सवाल: क्या आपको भी लगता है कि अब राजनीति के लिए मुस्लिमों से दूर रहना चाहिए

अखिलेश- अभी जो उपचुनाव हुए, उसमें सब कह रहे थे आप मुस्लिम को टिकट मत दीजिए. मगर हमने मुस्लिम को आरएलडी के उम्मीदवार के रूप में चुना और संसद भेजा. आज सोशल मीडिया पर सेंटिमेंट बीजेपी के खिलाफ है. 
Sep 16, 2018 12:28 (IST)
अखिलेश यादव ने कहा कि जो उत्तर प्रदेश ने रास्ता तय किया है और जिस तरीके से काम होना शुरू किया  था, वही रास्ता विकास का मॉडल है. पहले मायावती ने एक्सप्रेसवे बनाया. उसके बाद हमने बनाया. सबसे बढ़िया एक्सप्रेसवे उत्तर प्रदेश में है. समाजवादी सरकार ने जो बेहतर मंडी बनाने का काम किया, उसे रोक दिया गया. हम किसी उद्योगपति को जमीन नहीं दे रहे  थे, बल्कि मंडियां बना रहे थे. 


Sep 16, 2018 12:23 (IST)
गठबंधन के सवाल और लखनऊ तक की राजनीति पर अखिलेश यादव ने कहा कि गठबंधन में जिम्मेदारी किस पर होगी, वह बाद में देखा जाएगा. हम गठबंधन का नेता चुनाव के बाद बनाएंगे. हमारी कोई मजबूरी नहीं है, मगर हम चाहते हैं कि बीजेपी को रोका जाए. अगर यूपी में बीजेपी को रोका जाएगा तो पूरे देश में बीजेपी रुक जाएगी. बीजेपी ने कहा था कि आमदनी दोगुनी कर देंगे, मगर उन्होंने नहीं किया. नौजवानों को नौकरियां नहीं दी. आखिर दुनिया में सब नौकरियां दे सकती हैं तो फिर ये सरकार क्यों नहीं दे सकती है. अगर आप आपस में झगड़ा कराते रहेंगे तो नौजवान कैसे नौकरियां मांगेंगे. 

Sep 16, 2018 12:20 (IST)
सवाल: उमर खालिद, कन्हैया, चंद्रशेखर जैसे नौजवान नेताओं की क्या भूमिका है-

अखिलेश: जो भी समाजवादी पार्टी में आने के लिए तैयार होगा, हम उन्हें स्वीकार करेंगे. हम गठबंधन के लिए हमेशा तैयार हैं. 
Sep 16, 2018 12:18 (IST)
अखिलेश यादव ने कहा कि हम जमीन पर राजनीति में पीछे रह गये. हमने काम बहुत किया. पीएम मोदी ने साढ़े चार साल में एक भी काम नहीं किया, बल्कि हमारे कामों का उद्घाटन किया. 
Sep 16, 2018 12:17 (IST)
सवाल: आपके परिवार में फूट की वजह क्या है?
अखिलेश: फैमिली में विवाद के दूसरे कारण हैं. एक बार मैंने पढ़ा कि मुझे अखबार में औरंगजेब लिखा गया है. इसके पीछे बड़े लोग थे. पीएम मोदी जब कालाधन खोजने निकले तो वह नहीं मिला, मगर अमिर सिंह मिल गये. 

Sep 16, 2018 12:15 (IST)
सवाल:  आप इन जैसों से लड़ने में आप फेल क्यों हो जाते हैं.

अखिलेश: अगर सांप्रदायिक ताकतों को हराने के लिए मुझे गठबंधन में जाना पड़ेगा तो मैं पीछे नहीं हटूंगा. मैं गठबंधन करने के बाद पीछे नहीं हटूंगा. 

Sep 16, 2018 12:12 (IST)

सवाल: आरएसएस की भूमिका से आपको क्या दिक्कत है,

अखिलेश: वह खाई पैदा करते हैं, वह नफरत करते हैं. उन्होंने क्यों कहा कि वह बैकवॉर्ड हैं. प्रधानमंत्री बैकवॉर्ड कागज से बने हैं, मैं जन्म से बना हूं. 

Sep 16, 2018 12:11 (IST)
सवाल: आपके कार्यकर्ता संघ से क्यों नहीं लड़ पाते.

अखिलेश: आरएसएस को समाजवादी ही टक्कर देंगे. बीजेपी और आरएसएस ने यह एहसास दिलाया कि मैं बैकवॉर्ड हूं.