बीफ वाले बयान पर सफाई में बोले CM खट्टर- कभी नहीं कहा मुस्लिमों को जाना होगा पाकिस्तान

बीफ वाले बयान पर सफाई में बोले CM खट्टर- कभी नहीं कहा मुस्लिमों को जाना होगा पाकिस्तान

चंडीगढ़:

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने मुस्लिमों के बीफ खाने को लेकर अंग्रेजी अखबार इंडियन एक्सप्रेस में उनके बयान के हवाले से छपी खबर को गलत बताया है। दरअसल अखबार ने सीएम खट्टर का एक इंटरव्यू छापा है, जिसमें उन्होंने कथित रूप से कहा था, 'मुस्लिम इस देश में रह सकते हैं, लेकिन उन्हें बीफ खाना छोड़ना होगा, क्योंकि गाय यहां विश्वास और आस्था से जुड़ी है।'

अपने इस बयान पर विवाद उठने के बाद सीएम खट्टर ने कहा कि अखबार ने उनके बयान को तोड़ मरोड़ कर पेश किया। सीएम खट्टर ने साथ ही कहा, अगर मेरे किसी भी शब्द से किसी की भावनाएं आहत हुई हैं, तो मैं खेद जताने को तैयार हूं।

नहीं कही पाकिस्तान चले जाने की बात
विपक्षी पार्टियों द्वारा निशाना बनाए जाने पर मुख्यमंत्री ने सफाई देते हुए कहा, 'मैं ऐसा मैं किसी कोई सुझाव नहीं दिया कि किसी को पाकिस्तान चले जाना चाहिए। हम एक दूसरे के धर्मों का सम्मान करते हुए साथ रहते हैं, सदियों से यही हमारी परंपरा रही है। हमें एक दूसरे की भावनाओं का सम्मान करना चाहिए।'

आस्था से जुड़ी हैं गाय, गीता और सरस्वती
अंग्रेजी दैनिक इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक, हरियाणा में सीएम के तौर पर अपना एक साल पूरा करने जा रहे खट्टर ने अखबार को दिए गए इंटरव्यू में कहा कि भारत की बहुसंख्यक आबादी के लिए गाय, गीता और सरस्वती आस्था से जुड़ी हुई हैं और इसलिए मुस्लिम अगर बीफ खाना छोड़ भी दें, तो उससे उनके धार्मिक विश्वास को नुकसान नहीं होगा। (पढ़ें-  सीएम खट्टर का इंटरव्यू)

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

अखबार के मुताबिक, यह पूछे जाने पर कि दादरी की घटना को वह किस तरह से देखते हैं और क्या ऐसी घटनाएं देश का साम्प्रदायिक ध्रुवीकरण नहीं कर देंगी, इसके जवाब में खट्टर ने कथित रूप से कहा, 'मुस्लिम रहें, मगर इस देश में बीफ खाना छोड़ना ही होगा उनको। यहां की मान्यता है गौ।'