यह ख़बर 19 जुलाई, 2012 को प्रकाशित हुई थी

अविवाहित नाबालिग अपनी ही नवजात बेटी को छोड़ आई खेत में, बच्ची मरी

खास बातें

  • महाराष्ट्र के थाणे जिले के मोखादा इलाके में एक किशोरी ने बदनामी से बचने के लिए अपने प्रेमी से पैदा हुई अपनी ही नवजात बच्ची को खेत में छोड़ दिया, जिससे उसकी मौत हो गई।
थाणे (महाराष्ट्र):

महाराष्ट्र के थाणे जिले के मोखादा इलाके में एक किशोरी ने बदनामी से बचने के लिए अपने प्रेमी से पैदा हुई अपनी ही नवजात बच्ची को खेत में छोड़ दिया, जिससे उसकी मौत हो गई।

अपनी नवजात बच्ची को कथित तौर पर मरने के लिए छोड़ देने का मामला पुलिस में दर्ज किया गया है, जिसके मुताबिक 16 जुलाई को कोलसमसेथ गांव के लोगों को एक नवजात बच्ची का शव खेत में पड़ा मिला और उन्होंने पुलिस को सूचित किया। आईपीसी की धारा 318 के तहत दर्ज किए गए इस मामले की जांच के दौरान पुलिस ने पाया कि 17 साल की एक नाबालिग लड़की हाल ही में मां बनी थी, और इसके बाद उससे पूछताछ की गई।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

पूछताछ के दौरान इस लड़की ने स्वीकार किया कि दरअसल, उसके माता-पिता अपनी पसंद के लड़के से उसकी शादी करना चाहते थे, और वह किसी और से प्यार करती थी, इसलिए दबाव में आकर उसने अपनी नवजात बच्ची को खेत में छोड़ दिया था।