NIA ने कश्मीर के हंदवाड़ा से गिरफ्तार लश्कर आतंकी को हिरासत में लिया

सेना ने 24 नवंबर को सघन तलाशी अभियान के दौरान मोहम्मद आमिर अवान नामक आतंकी को गिरफ्तार किया था.

NIA ने कश्मीर के हंदवाड़ा से गिरफ्तार लश्कर आतंकी को हिरासत में लिया

प्रतीकात्मक फोटो.

नई दिल्ली:

राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने लश्कर-ए-तैयबा के एक आतंकी को अपनी हिरासत में ले लिया. उसे हाल में उत्तर कश्मीर के हंदवाड़ा इलाके से गिरफ्तार किया गया था. सेना ने 24 नवंबर को सघन तलाशी अभियान के दौरान मोहम्मद आमिर अवान नामक आतंकी को गिरफ्तार किया था.

यह भी पढ़ें : सुरक्षाबलों ने मुंबई हमले के गुनाहगार के भतीजे समेत छह आतंकियों को मार गिराया
 
इस मामले को एनआईए को सौंप दिया गया है, जिसने मामला दर्ज कर आतंकी को अपनी हिरासत में ले लिया. 
अधिकारियों ने बताया कि प्रारंभिक पूछताछ में आतंकी ने अपना नाम मोहम्मद आमिर अवान बताया. लश्कर आतंकी समूह में उसका कोड 'अबू हामज' है.

VIDEO : लश्कर के छह और आतंकी हुए ढेर


आतंकी ने पूछताछ करने वाले अधिकारियों को बताया कि वह पाकिस्तान के कराची के बरदिया शहर का रहने वाला है. उसने बताया कि आतंकी समूह ने उसकी भर्ती की और उसे प्रशिक्षित किया. अधिकारियों के मुताबिक उसे पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर से जम्मू-कश्मीर में विभिन्न प्रमुख प्रतिष्ठानों पर हमला करने के लिए भेजा गया था.


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com