आतंकवाद के लिए आर्थिक मदद के मामले में एनआईए ने कई लोगों से पूछताछ की

कश्मीर में अस्थिरता फैलाने के उद्देश्य से पाकिस्तान के आतंकवादी संगठनों से आर्थिक मदद लेने का संदेह

आतंकवाद के लिए आर्थिक मदद के मामले में एनआईए ने कई लोगों से पूछताछ की

एनआईए ने आतंकवाद के लिए वित्त पोषण की जांच के लिए छापे मारे.

खास बातें

  • एनआईए ने श्रीनगर में आरोपियों के ठिकानों पर छापेमारी की थी
  • आतंकी संगठनों के दस्तावेज हासिल करने के स्रोतों के बारे में पूछा
  • आय के स्रोतों के संबंध में भी पूछताछ की गई
नई दिल्ली:

राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने सोमवार को आतंकवाद के लिए आर्थिक मदद के मामले में कई लोगों से पूछताछ की. कश्मीर में अस्थिरता फैलाने के उद्देश्य से पाकिस्तान के आतंकवादी संगठनों से आर्थिक मदद लेने के संदेह में एनआईए ने कुछ दिन पहले श्रीनगर स्थित इन लोगों के ठिकानों पर छापेमारी की थी.

एनआईए के एक अधिकारी ने पहचान गोपनीय रखने की शर्त पर बताया, "हमने करीब आधा दर्जन लोगों से पूछताछ की. श्रीनगर में चल रही जांच में शामिल होने के लिए और भी कई लोगों को कहा गया है, जिनके ठिकानों पर शनिवार और रविवार को छापेमारी की गई थी." अधिकारी ने बताया, "पूछताछ के दौरान हमने आतंकवादी संगठनों के दस्तावेज और लेटरहेड हासिल करने के स्रोतों के बारे में पूछा और आय के स्रोतों के संबंध में भी पूछताछ की."

अधिकारी ने बताया कि छापेमारी के दौरान बरामद दस्तावेजों की पड़ताल कर रही है. हालांकि उन्होंने उन लोगों के नाम बताने से इनकार कर दिया, जिनसे पूछताछ की गई.

एनआईए ने शनिवार को श्रीनगर, दिल्ली और हरियाणा में 26 ठिकानों पर छापेमारी की और रविवार को सात और स्थानों पर छापे मारे.
(इनपुट आईएएनएस से)


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com