ज़ाकिर नाइक के एनजीओ IRF के 12 परिसरों पर छापेमारी, एनआईए ने 12 लाख रुपये जब्त किए

ज़ाकिर नाइक के एनजीओ IRF के 12 परिसरों पर छापेमारी, एनआईए ने 12 लाख रुपये जब्त किए

खास बातें

  • राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) की टीमों ने की छापेमारी
  • एनआईए ने 12 लाख रुपये नकदी और दस्तावेज, फाइल बरामद किया
  • एजेंसी ने बताया कि जाकिर नाईक पर घृणा फैलाने का मामला दर्ज
नई दिल्ली:

राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) की टीमों ने शनिवार को इस्लामिक रिसर्च फाउंडेशन (आईआरएफ) के प्रमुख कार्यालय सहित 12 परिसरों में छापेमारी कर इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों के भंडारण सहित 12 लाख रूपया नकदी और दस्तावेज, फाइल बरामद किया.

एजेंसी ने एक विज्ञप्ति में बताया कि एनआईए ने आईआरएफ के संस्थापक, अध्यक्ष और विवादास्पद इस्लामिक प्रचारक जाकिर नाईक और उनके सहयोगियों के खिलाफ शत्रुता को बढ़ावा देने और अपने सार्वजनिक भाषणों और विभिन्न मंचों पर व्याख्यानों के जरिए धार्मिक समूहों के बीच घृणा फैलाने का मामला दर्ज किया है.

बयान के मुताबिक, नाईक और उसके सहयोगी मुस्लिम युवकों और आतंकवादियों को उकसाने और भारत एवं विदेश में गैरकानूनी गतिविधियों एवं आतंकवादी कृत्यों को बढ़ावा देने के लिए जिम्मेदार है.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com