यह ख़बर 13 फ़रवरी, 2014 को प्रकाशित हुई थी

नीतीश ने मोदी पर कहा, 'दे-दे राम दिला दे राम, पीएम की कुर्सी पर बिठा दे राम'

नीतीश कुमार की फाइल तस्वीर

बेगूसराय:

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि लोग कुर्सी की बात कर रहे हैं और चुटकी ली, 'दे दे राम दिला दे राम, प्रधानमंत्री की कुर्सी पर बिठा दे राम'...

बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दिलाने के लिए जेडीयू द्वारा बेगूसराय जिले के आईटीआई मैदान में बुधवार को आयोजित संकल्प रैली को संबोधित करते हुए नीतीश ने भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि लोग कुर्सी की बात कर रहे हैं। उन्होंने तंज कसते हुए कहा, 'दे दे राम दिला दे राम, प्रधानमंत्री की कुर्सी पर बिठा दे राम।'

नीतीश ने कहा कि उन्होंने संकल्प लिया है कि सांप्रदायिक सद्भाव को कायम रखेंगे, चाहे जो भी कुर्बानी देनी पड़े, लेकिन सद्भाव को हमेशा बरकार रखेंगे। उन्होंने कहा कि लोग कुर्सी के लिए जीते हैं और कुर्सी के लिए मरते हैं, लेकिन वह बिहार की विकास और तरक्की के लिए तथा यहां के समाज में सामंजस्य एवं सद्भाव बनाए रखने के लिए जीते-मरते हैं।

नीतीश ने कहा कि सिद्धांत के आधार पर उन्होंने एनडीए से नाता तोड़ा है, जब तक एनडीए अटल बिहारी वाजपेयी के बनाए रास्ते पर चल रहा था और समझौते के अनुसार विवादित मुद्दे और विवादित व्यक्ति (नरेंद्र मोदी) को सामने नहीं लाने की शर्त पर चल रहा था, तो गठबंधन ठीक ढंग से चल रहा था। मगर उन्होंने अपना रास्ता बदल लिया, तो गठबंधन से अलग रहना ही बेहतर समझा। उन्होंने कहा कि वह सांप्रदायिक राजनीति को स्वीकार नहीं कर सकते हैं। भाजपा ने भरोसा दिया था कि वह समझौते के विपरीत कोई ऐसा काम नहीं करेगी।


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com