यह ख़बर 28 जुलाई, 2011 को प्रकाशित हुई थी

लालू की तो बोलने की आदत रही है : नीतीश

खास बातें

  • लालू प्रसाद द्वारा बिहार सरकार के खिलाफ की गई टिप्पणी की आलोचना करते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि उनकी तो बोलते रहने की आदत है।
पटना:

राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद द्वारा बिहार की राजग सरकार के खिलाफ की गई टिप्पणी की आलोचना करते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि उनकी तो बोलते रहने की आदत है। मुख्यमंत्री ने एक कार्यक्रम से इतर संवाददाताओं से कहा कि लालू जी की तो बोलते रहने की आदत है। वह कुछ भी बोलते रहते हैं। उल्लेखनीय है कि राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने बुधवार को अपने पार्टी के कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों से आह्वान किया था कि वे नीतीश सरकार को उखाड़ फेंके। वहीं उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने कहा कि लालू प्रसाद सक्रिय हो गए हैं, तो अच्छा है। वह हमारे खिलाफ बोलते रहे तो लोगों को उनके 15 वर्ष के जंगलराज की याद आती रहेगी। मोदी ने कहा कि विधानसभा चुनाव में हार से लालू प्रसाद ने सबक नहीं लिया है। हार के बाद वह बार बार नीतीश कुमार पर इवीएम मैनेज करने का आरोप लगा रहे हैं। उन्हें सद्बुद्धि मिले। उन्होंने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री के बोलते रहने से हमें राजनीतिक लाभ मिलेगा।


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com