यह ख़बर 05 मार्च, 2012 को प्रकाशित हुई थी

भाजपा किसी से गठबंधन नहीं करेगी : गडकरी

खास बातें

  • भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अध्यक्ष नितिन गडकरी ने सोमवार को साफ शब्दों में कहा कि उनकी पार्टी उत्तर प्रदेश में किसी भी दल के साथ गठबंधन नहीं करेगी।
नई दिल्ली:

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अध्यक्ष नितिन गडकरी ने सोमवार को साफ शब्दों में कहा कि उनकी पार्टी उत्तर प्रदेश में किसी भी दल के साथ गठबंधन नहीं करेगी।

मतगणना से एक दिन पहले पार्टी की ओर से आयोजित होली मिलन समारोह के दौरान गडकरी ने संवाददाताओं से बातचीत में कहा, "हम न तो बहुजन समाज पार्टी (बसपा) और न ही समाजवादी पार्टी (सपा) के साथ गठबंधन करेंगे।"

कांग्रेस को अवसरवादी राजनीतिक दल की संज्ञा देते हुए गडकरी ने कहा कि कांग्रेस, बसपा और सपा में गुपचुप साठगांठ हुई है।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

उत्तर प्रदेश सहित पांच राज्यों के चुनावी नतीजे मंगलवार को आएंगे।