अमित शाह की टीम में फिलहाल कोई बदलाव नहीं, खाली पदों को अभी नहीं भरा गया

अमित शाह की टीम में फिलहाल कोई बदलाव नहीं, खाली पदों को अभी नहीं भरा गया

नई दिल्‍ली:

बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने अपनी टीम में कोई बदलाव न करते हुए मौजूदा टीम को ही जारी रखने का फैसला किया है। सूत्रों के मुताबिक पार्टी पदाधिकारियों में अभी न तो कोई बदलाव किया गया है और न ही खाली पदों को भरा जा रहा है। राष्ट्रीय कार्यकारिणी को भी यथावत रखा गया है।

राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक 19-20 मार्च को
19 और 20 मार्च को दिल्ली में बीजेपी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक होगी। इसमें 105 सदस्यों वाली मौजूदा कार्यकारिणी ही हिस्सा लेगी। सूत्रों का कहना है कि मोदी मंत्रिमंडल में मई में संभावित फेरबदल के साथ ही शाह की टीम का नए सिरे से गठन हो सकता है। माना जा रहा है कि कुछ मंत्री संगठन में आ सकते हैं जबकि पार्टी से कुछ नेता सरकार में जा सकते हैं। शाह की टीम में उपाध्यक्ष के तीन और महासचिव का एक पद अभी खाली है। अमित शाह को इस साल जनवरी में 3 साल के लिए बीजेपी का अध्यक्ष चुना गया था।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com