पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के स्वास्थ्य में कोई सुधार नहीं : सैन्य अस्पताल

Pranab Mukherjee : प्रणब मुखर्जी की हालत में रविवार की सुबह तक कोई बदलाव नहीं आया, वह गहरे कोमा में हैं और अभी वेंटिलेटर पर हैं

पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के स्वास्थ्य में कोई सुधार नहीं : सैन्य अस्पताल

Former President Pranab Mukherje: पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी (फाइल फोटो).

नई दिल्ली:

पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के स्वास्थ्य में कोई सुधार नहीं हुआ है और वह अभी वेंटिलेटर पर ही हैं. सेना के रिसर्च एंड रेफरल अस्पताल ने रविवार को यह जानकारी दी. 84 वर्षीय मुखर्जी का उपचार कर रहे डॉक्टरों का कहना है कि उनकी हालत स्थिर है.

मुखर्जी को 10 अगस्त को दिल्ली छावनी में स्थित सेना के इस अस्पताल में भर्ती कराया गया था और उसी दिन उनके मस्तिष्क की सर्जरी हुई थी. उनकी कोविड-19 की जांच में संक्रमण की पुष्टि भी हुई थी. डॉक्टरों ने बताया कि इसके बाद उनके फेफड़ों में संक्रमण हो गया, जिसका इलाज किया जा रहा है.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

अस्पताल ने एक बयान में कहा, ‘‘प्रणब मुखर्जी की हालत में आज सुबह तक कोई बदलाव नहीं आया है. वह गहरे कोमा में हैं और अभी वेंटिलेटर पर हैं. उनकी हालत स्थिर है.'' मुखर्जी 2012 से 2017 तक भारत के 13वें राष्ट्रपति थे.



(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)