देश की सेना के पराक्रम पर किसी को संदेह नहीं करना चाहिए : राजनाथ सिंह

उन्होंने कहा कि जब मैं उत्तरप्रदेश का मुख्यमंत्री था तो दो बच्चों को गोद लिया था, डाक्‍टर बृजेंद्र उसमें से एक बच्चा है जो आज सरकारी अस्पताल में डाक्टर है. उन्होंने वर-वधू को आशीर्वाद दिया. केंद्रीय मंत्री डॉ. महेंद्र नाथ पांडेय भी उनके साथ थे.

देश की सेना के पराक्रम पर किसी को संदेह नहीं करना चाहिए : राजनाथ सिंह

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (फाइल फोटो)

गाजीपुर :

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Defense Minister Rajnath Singh) ने शनिवार को कहा कि चीन (China) के पीछे हटने के बावजूद विपक्ष सवाल उठा रहा है, यह बड़ी विडंबना है. उन्होंने कहा कि भारतीय सेना (Indian Army) के पराक्रम पर हमें गर्व है, हमारी सेना पर संदेह करना बेमानी है और सेना पर सवाल करने से बड़ी विडंबना कुछ नहीं हो सकती.

रक्षा मंत्री सिंह शनिवार को गाजीपुर जिला मुख्यालय से 35 किलोमीटर दूर सैदपुर के मदारीपुर में अपने गोद लिए पुत्र डॉ. विजेंद्र की शादी में शरीक होने आये थे. उन्होंने कहा कि गरीब बच्चे को गोद लेकर उसे पढ़ा लिखाकर कामयाब इंसान बनाने के बाद बहुत ही सुख की अनुभूति होती है. हर सक्षम व्यक्ति को ऐसा नेक कार्य करना चाहिये.

पूर्वी लद्दाख में भारत और चीन के सैनिकों के पीछे हटने पर अमेरिका की बारीक नजर, कही ये बात

उन्होंने कहा कि जब मैं उत्तरप्रदेश का मुख्यमंत्री था तो दो बच्चों को गोद लिया था, डाक्‍टर बृजेंद्र उसमें से एक बच्चा है जो आज सरकारी अस्पताल में डाक्टर है. उन्होंने वर-वधू को आशीर्वाद दिया. केंद्रीय मंत्री डॉ. महेंद्र नाथ पांडेय भी उनके साथ थे.

Video: भारत-चीन के रिश्तों में कम होगी तल्खी!

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com



(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)