मुंबई के अलावा इन शहरों में भी चलेगी लोकल एसी ट्रेन

रेलवे आगामी कुछ दिनों में मुंबई उपनगर की पश्चिमी लाइन पर एसी वाली 12 बोगियां लाने की योजना बना रहा है.

मुंबई के अलावा इन शहरों में भी चलेगी लोकल एसी ट्रेन

प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर

नई दिल्‍ली:

कोलकाता, चेन्नई और सिकंदराबाद की लोकल ट्रेनों का जल्द ही कायापलट हो सकता है. इनमें एयर कंडीशन्ड बोगियां और स्वचालित दरवाजे लगाने की योजना है. रेलवे आगामी कुछ दिनों में मुंबई उपनगर की पश्चिमी लाइन पर एसी वाली 12 बोगियां लाने की योजना बना रहा है. रेल मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘‘हम इस श्रेणी में कई चीजें लाने की योजना बना रहे हैं. यहां तक कि 2019-2020 से सभी नई ईमएयू रेलगाड़ियों में स्वचालित दरवाजों के साथ एसी बोगियां होंगी. हमने इन्हें चेन्नई, बेंगलुरु, कोलकाता और सिकंदराबाद जैसे शहरों में पेश करने की योजना बनाई है.’’

अधिकारी ने बताया कि नई एसी ट्रेन और पुरानी ट्रेन एक साथ चलेंगी लेकिन इनके किराये अलग-अलग होंगे. अधिकारी ने बताया कि जहां तक मुंबई की पहली एसी लोकल ट्रेन का सवाल है तो अगर तैयारियां पूरी हो गई तो पश्चिम रेलवे चर्चगेट और बोरीवली से 25 दिसंबर या एक जनवरी 2018 को इस ट्रेन का संचालन शुरू करेगा. रेलवे ने चर्चगेट और विरार स्टेशनों के बीच हर दिन आठ से दस एसी लोकल ट्रेन चलाने की योजना बनाई है.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com