यह ख़बर 26 जुलाई, 2013 को प्रकाशित हुई थी

बटला मामले में किसी जांच से दूर नहीं भाग रहे : दिल्ली पुलिस

खास बातें

  • दिल्ली पुलिस आयुक्त नीरज कुमार ने कहा, ‘‘सरकार इस मामले में जितनी चाहे उतनी जांच करवा सकती है, हमें कोई आपत्ति नहीं है। एनएचआरसी, निचली अदालत, उच्च न्यायालय और उच्चतम न्यायालय द्वारा पहले ही जांच की जा चुकी है।’’
नई दिल्ली:

दिल्ली पुलिस ने शुक्रवार को कहा कि वह बटला मुठभेड़ मामले में किसी जांच से दूर नहीं भाग रही है क्योंकि उसका मानना है कि उसने देश की भलाई के लिए कदम उठाया है।

दिल्ली पुलिस आयुक्त नीरज कुमार ने कहा, ‘‘सरकार इस मामले में जितनी चाहे उतनी जांच करवा सकती है, हमें कोई आपत्ति नहीं है। एनएचआरसी (राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग), निचली अदालत, उच्च न्यायालय और उच्चतम न्यायालय द्वारा पहले ही जांच की जा चुकी है।’’

उन्होंने कहा, ‘अगर कोई अन्य जांच करवाना चाहता है, वह ऐसा करवा सकता है। हम सच्चे हैं, हमने जो कुछ भी किया वह अच्छी नीयत से किया, यह देश और शहर की भलाई के लिए किया गया।’

कुमार ने कहा, ‘हम किसी जांच से दूर नहीं भाग रहे हैं।’ पुलिस प्रमुख से कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह की बटला मामले में न्यायिक जांच की मांग के बारे में पूछा गया था।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

दिल्ली की एक अदालत ने बटला हाउस मुठभेड़ मामले में इंडियन मुजाहिदीन के संदिग्ध आतंकवादी शहजाद अहमद को कल दोषी ठहराया था। इस घटना में पुलिस निरीक्षक एमसी शर्मा की मौत हो गई थी।