राष्ट्रपति चुनाव में मीरा कुमार देंगी कड़ी टक्कर, हम एनडीए के सहयोगी दलों से भी करेंगे संपर्क : वाम नेता

भाकपा के महासचिव सुरावरन सुधाकर रेड्डी ने कहा, 'यह प्रतीकात्मक लड़ाई नहीं है, यह कड़ी टक्कर होगी.'

राष्ट्रपति चुनाव में मीरा कुमार देंगी कड़ी टक्कर, हम एनडीए के सहयोगी दलों से भी करेंगे संपर्क : वाम नेता

मीरा कुमार की फाइल तस्वीर

हैदराबाद:

एक शीर्ष वाम नेता ने सोमवार को कहा कि राष्ट्रपति पद के चुनाव में मीरा कुमार कड़ी टक्कर देंगी और विपक्षी दल संयुक्त उम्मीदवार को समर्थन देने के लिए एनडीए के सहयोगी दलों से संपर्क करेंगे.

भाकपा के महासचिव सुरावरन सुधाकर रेड्डी ने कहा, 'यह प्रतीकात्मक लड़ाई नहीं है, यह कड़ी टक्कर होगी.' उन्होंने बताया कि निर्वाचन मंडल के 10,98,903 मतों में से हमने पहले से ही 3.5 लाख से 4 लाख मतों से बात कर ली है. राजनीनिक दलों का कोई आदेश नहीं होगा (राजनीतिक दल व्हीप जारी नहीं कर सकते). देखते हैं, क्या होगा.'

रेड्डी ने कहा, 'राजग के कुछ सहयोगी दल हमारे लिए वोट कर सकते हैं. यह कड़ा मुकाबला होगा. उन्होंने साथ ही कहा कि विपक्षी दल निश्चित रूप से मीरा कुमार के समर्थन के लिए एनडीए के सहयोगी दलों से संपर्क करेंगे.'

उन्होंने राष्ट्रपति पद के लिए एनडीए के उम्मीदवार रामनाथ कोविंद का समर्थन करने का फैसला लेने के लिए बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की आलोचना की और इसे दुर्भाग्यपूर्ण करार दिया.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com