यह ख़बर 13 मार्च, 2012 को प्रकाशित हुई थी

लोकपाल बिल पर अन्ना को सरकार पर भरोसा नहीं

खास बातें

  • अन्ना हज़ारे ने एक बार फिर कहा है कि सरकार देश के साथ धोखा कर रही है। उन्होंने कहा कि सरकार का मज़बूत लोकपाल लाने की कोई मंशा नहीं है।
नई दिल्ली:

लोकपाल बिल को लेकर टीम अन्ना की भी नज़रें संसद पर टिकी हैं। अन्ना हज़ारे ने एक बार फिर कहा है कि सरकार देश के साथ धोखा कर रही है। उन्होंने कहा कि सरकार का मज़बूत लोकपाल लाने की कोई मंशा नहीं है।

हालांकि, अन्ना हज़ारे ने मज़बूत लोकपाल बिल पास करने के लिए सरकार को 2014 तक का समय दे दिया है। उन्होंने कहा कि ऐसा नहीं होने पर वो फिर से दिल्ली के रामलीला मैदान में अनशन करेंगे। अन्ना ने यह भी कहा कि वह लोकपाल बिल को लेकर दो महीने बाद देश भर का दौरा शुरू करेंगे।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com