यह ख़बर 05 फ़रवरी, 2011 को प्रकाशित हुई थी

2 जी मामले में सीबीआई को अदालत का नोटिस

खास बातें

  • अदालत ने सीबीआई को यह बताते हुए विस्तृत रिपोर्ट पेश करने के निर्देश दिए कि क्या जांच के दायरे में राष्ट्रीय सुरक्षा का मुद्दा शामिल किया गया है।
New Delhi:

दिल्ली की एक अदालत ने शनिवार को सीबीआई को नोटिस जारी करते हुए स्पेक्ट्रम घोटाले मामले में उसके द्वारा की गई जांच के बारे में यह बताते हुए विस्तृत रिपोर्ट पेश करने के निर्देश दिए कि क्या इस जांच के दायरे में राष्ट्रीय सुरक्षा का मुद्दा शामिल किया गया है। जनता पार्टी प्रमुख सुब्रमण्यम स्वामी ने इसका उल्लेख अपनी उस निजी शिकायत में किया है, जो उन्होंने पूर्व दूरसंचार मंत्री ए राजा के खिलाफ मुकदमा चलाने की मांग करते हुए दायर की है। सीबीआई के विशेष न्यायाधीश प्रदीप चड्ढा ने कहा, सीबीआई को नोटिस जारी किया जाए कि वह अपनी जांच के बारे में विस्तृत रिपोर्ट पेश करे और यह बताये कि क्या उसमें राष्ट्रीय सुरक्षा के पहलू को जोड़ा है, जिसे स्वामी ने उठाया है। सुनवाई के दौरान अदालत ने यह भी पूछा कि सीबीआई द्वारा राजा की गिरफ्तारी के मद्देनजर क्या वे इस मामले को उसके समक्ष अभी भी आगे बढ़ा सकते हैं। इस मामले में सीबीआई से प्रतिक्रिया देने के निर्देश देते हुए अदालत ने मामले की अगली सुनवाई 23 फरवरी को निर्धारित की। न्यायाधीश ने सीबीआई को नोटिस जारी करते हुए कहा, मेरा मानना है कि इस अदालत को फिलहाल इस मामले में आगे नहीं बढ़ना चाहिए। इस बीच, स्वामी ने अदालत के समक्ष कहा कि वह एक आवेदन दायर करके इस मामले में तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम करुणानिधि सहित कुछ अन्य लोगों के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज करना चाहते हैं।


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com