खास बातें
- टी शर्ट पर 'नमो अगेन' जैसे नारे अंकित
- नमो टी शर्ट 199 से 299 रुपये में उपलब्ध
- नोटबुक 99 रुपये और मग 150 रुपये में उपलब्ध
अब नमो ऐप पर नमो मर्चेंडाइज भी उपलब्ध है. नमो ऐप पर अब ई-कॉमर्स कम्पनियों की तरह दैनिक उपभोग की विभिन्न वस्तुएं भी मिलने लगी हैं. इस ऐप पर व्यापार का सेक्शन भी जुड़ गया है.
फिलहाल खास तौर पर युवाओं को ध्यान में रखते हुए नमो ऐप पर प्रोडक्ट प्रदर्शित किए गए हैं. यह प्रोडक्ट ट्रेंडी और यूथफुल डिजाइन वाले हैं. पांच प्रकार के उत्पाद फिलहाल उपलब्ध हैं. नमो टी शर्ट, नमो नोटबुक, स्टिकर, मैगनेट और मग.
टीशर्ट 199 से 299 रुपये में, नोटबुक 99 रुपये में और मग 150 रुपये में उपलब्ध हैं.
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com
वस्तुओं की कीमतें प्रतिस्पर्धा के अनुरूप निर्धारित की गई हैं. इसके कामकाज का तरीका ई-कॉमर्स कंपनियों के समान ही है. टी शर्ट पर 'नमो अगेन' जैसे नारे अंकित हैं. यह ऐप एंड्रॉइड पर उपलब्ध है.