अब हरियाणा के पुलिसकर्मी गोद लेंगे गांव

अब हरियाणा के पुलिसकर्मी गोद लेंगे गांव

प्रतीकात्मक तस्वीर

अंबाला:

अंबाला और पंचकुला जिलों में सभी थाना प्रभारियों तथा सहायक पुलिस आयुक्तों और उपायुक्तों से क्षेत्रीय पुलिस आयुक्त ने गांव के लोगों के साथ बेहतर संबंध विकसित करने के वास्ते एक गांव गोद लेने को कहा है।

पुलिस आयुक्त, अंबाला-पंचकुला रेंज आर सी मिश्रा ने कहा कि संबंधित अधिकारी अपने गोद लिए गांव के विकास का आंकड़ा जुटाएंगे और समस्याओं की जानकारी लेंगे और निवासियों के साथ संपर्क में रहेंगे। मिश्रा ने कहा कि उन्होंने पुलिस अधिकारियों को जमीनी स्तर की समस्याओं को जानने के लिए हर महीने एक रात अपने गोद लिए गांव में बिताने को कहा।

सीपी ने कहा कि उन्होंने पुलिस चौकियों और थाने के प्रभारियों को शिकायतों को नम्रता पूर्वक सुनने और महिला तथा वरिष्ठ नागरिकों पर विशेष ध्यान देने का निर्देश दिया है।

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है)


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com