यह ख़बर 09 फ़रवरी, 2014 को प्रकाशित हुई थी

अब एसएसमएस से मिल जाएगी प्रतिक्षासूची टिकटों के पक्का होने की सूचना

नई दिल्ली:

प्रतिक्षासूचीरत यात्री जल्द ही अपनी टिकट की वर्तमान स्थिति की सूचना एसएमएस के जरिये प्राप्त कर सकेंगे। यात्रा से पूर्व यदि प्रतिक्षासूची के यात्रियों का टिकट पक्का हो जाता है तो इसकी सूचना अब उन्हें एसएमएस के जरिये अपने आप ही मिल जाया करेगी।

एक वरिष्ठ रेलवे अधिकारी ने बताया कि टिकट आरक्षण के वक्त यात्री जो मोबाइल नंबर देंगे उस पर उन्हें उनकी प्रतिक्षासूची के बारे में जानकारी एसएमएस के जरिये मिल जाया करेगी।

वर्तमान में 139 या इंटरनेट का प्रयोग कर यात्री अपनी प्रतिक्षासूची में टिकट की स्थिति की जानकारी प्राप्त करते है। अन्य लोगों को स्टेशन पहुंचने के बाद ही टिकट की स्थिति का पता चल पाता है।

अधिकारी ने बताया, 'एसएमएस आधारित सेवा चालू होते ही यात्रियों को अपने आप उनकी टिकट की स्थिति की सूचना मिल जाया करेगी।' जिन यात्रियों का टिकट पक्का हो गया होगा उन्हीं यात्रियों के पास यह एसएमएस जाएगा।

रेलवे की तकनीकी शाखा सीआरआईएस ने एसएमएस आधारित सेवा के लिए यह सॉफ्टवेयर बनाया है।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

आईआरसीटीसी ने पहले ही मोबाइल फोन पर टिकट आरक्षण की प्रणाली शुरू कर दी है।