यह ख़बर 16 अगस्त, 2012 को प्रकाशित हुई थी

NRHM घोटाला : आईएएस प्रदीप शुक्ला पर हाईकोर्ट सख्त

खास बातें

  • इलाहाबाद हाईकोर्ट ने सीबीआई से जवाब तलब किया है कि उसने यूपी में एनआरएचएम घोटाले के मुख्य अभियुक्त आईएएस अधिकारी प्रदीप शुक्ला के खिलाफ 90 दिन में चार्जशीट क्यों नहीं दाखिल की जिसके नतीजे में वो छूट गए।
लखनऊ:

इलाहाबाद हाईकोर्ट ने सीबीआई से जवाब तलब किया है कि उसने यूपी में एनआरएचएम घोटाले के मुख्य अभियुक्त आईएएस अधिकारी प्रदीप शुक्ला के खिलाफ 90 दिन में चार्जशीट क्यों नहीं दाखिल की जिसके नतीजे में वो छूट गए।

हाइकोर्ट ने अखिलेश सरकार से पूछा है कि जब जेल जाने के 24 घंटे के बाद अफसर को सस्पेंड करने का कानून है तो तीन महीने की जेल काटने के बाद भी प्रदीप शुक्ला को सस्पेंड क्यों नहीं किया।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

सस्पेंशन तो दूर अखिलेश सरकार ने उन्हें जेल से निकलते ही पोस्टिंग भी दे दी।