यौन शोषण के आरोप के बाद NSUI अध्यक्ष फिरोज खान ने दिया इस्तीफा, राहुल गांधी ने स्वीकारा

कांग्रेस की छात्र इकाई एनएसयूआई के अध्यक्ष फिरोज खान (Fairoz Khan) ने पद से इस्तीफा दे दिया है. उन पर संगठन से जुड़ी एक लड़की ने यौन शोषण का आरोप लगाया था

यौन शोषण के आरोप के बाद NSUI अध्यक्ष फिरोज खान ने दिया इस्तीफा, राहुल गांधी ने स्वीकारा

Fairoz Khan

नई दिल्ली:

कांग्रेस की छात्र इकाई एनएसयूआई के अध्यक्ष फिरोज खान (Fairoz Khan) ने पद से इस्तीफा दे दिया है. उन पर संगठन से जुड़ी एक लड़की ने यौन शोषण का आरोप लगाया था. सूत्रों का कहना है कि खान ने सोमवार को इस्तीफा सौंपा और कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने इस्तीफा स्वीकार कर लिया. जम्मू-कश्मीर से ताल्लुक रखने वाले खान पर छत्तीसगढ़ की एक लड़की ने कुछ महीने पहले यौन शोषण का आरोप लगाया था जिसके बाद पार्टी ने तीन सदस्यीय जांच समिति का गठन किया था. 

कांग्रेस नेता का दावा - गोवा में भाजपा को तोड़ना चाहते थे मनोहर पर्रिकर सरकार के मंत्री

समिति ने रिपोर्ट तैयार कर ली थी और जल्द ही सौंपने वाली थी. उधर, खान ने ‘भाषा’ के साथ बातचीत में कहा, ‘‘मैंने कल इस्तीफा दे दिया है. मैं आज भी इस बात पर कायम हूं कि मुझ पर लगे आरोप गलत हैं. मैं अदालत जाऊंगा. मैंने पार्टी की छवि की खातिर इस्तीफा दिया है.’’


स्वयंभू बाबा रामपाल को बच्चे समेत पांच लोगों की हत्या में उम्रकैद की सजा

गौरतलब है कि #MeToo अभियान के तहत कई महिलाओं ने यौन शोषण का आरोप है जिसमें कई नामी गिराने लोगों के नाम सामने आ रहे हैं. 

(इनपुट -पीटीआई)

VIDEO: दिग्विजय सिंह चुनाव प्रचार से क्यों हैं दूर

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com