देश में कोरोनावायरस संक्रमितों की संख्या हुई 2902, तबलीगी जमात से जुड़े हैं 30 फीसदी से ज्यादा मामले

सबसे महत्वपूर्ण बात जो उन्होंने बताई वो यह कि नए आ रहे मामलों में सबसे ज्यादा मामले 21-40 साल की आयुवर्ग के हैं. नए ममलों में 9 फीसदी 0-20 साल आयुवर्ग के, 41 फीसदी 21-40 साल, 33 फीसदी 40-50 साल और 17 फीसदी केस 60 साल से ऊपर की उम्र के हैं.

देश में कोरोनावायरस संक्रमितों की संख्या हुई 2902, तबलीगी जमात से जुड़े हैं 30 फीसदी से ज्यादा मामले

अब तक ऐसे 1043 मामले सामने आ चुके हैं जिनका संबंध तबलीगी जमात के कार्यक्रम से है

नई दिल्ली:

Coronavirus Updates: देश में कोरोनावायरस (Coronavirus) संक्रमितों की संख्या 2902 हो गई है जबकि इस वायरस के संक्रमण से मरने वालों का आंकड़ा 68 हो चुका है. स्वास्थ्य मंत्रालय (Health Ministry) के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल (Luv Aggarwal) ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि पिछले 24 घंटों में कुल 601 नए मामले सामने आए हैं जबकि उसी दौरान 12 लोगों की मौत हुई. उन्होंने कहा कि कुल मामलों में से 1023 मामले तबलीगी जमात से जुड़े हैं यानी करीब 30 फीसदी मामले निजमुद्दीन मरकज के कार्यक्रम से संबंध‍ित हैं. ये मामले देश के 17 राज्योंं में फैले हैं. सबसेे महत्वपूर्ण बात जो उन्होंने बताई वो यह कि नए आ रहे मामलों में सबसे ज्यादा मामले 21-40 साल की आयुवर्ग के हैं. नए ममलों में 9 फीसदी 0-20 साल आयुवर्ग के, 41 फीसदी 21-40 साल, 33 फीसदी 40-60 साल और 17 फीसदी केस 60 साल से ऊपर की उम्र के हैं.

शनिवार सुबह तक कोरोना वायरस के मामलों पर मंत्रालय के अद्यतन आंकड़ों के मुताबिक छह और लोगों की मौत की जानकारी सामने आई है जिनमें से तीन महाराष्ट्र से, दो दिल्ली से और एक गुजरात से है. अब तक सबसे ज्यादा मौत महाराष्ट्र में हुई हैं जिनकी संख्या 19 है. इसके बाद गुजरात (9), तेलंगाना (7), मध्य प्रदेश (6), दिल्ली (6), पंजाब (5), कर्नाटक (3), पश्चिम बंगाल (3), जम्मू-कश्मीर (दो), उत्तर प्रदेश (दो) और केरल में दो लोगों की मौत हुई है. वहीं, आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु, बिहार और हिमाचल प्रदेश में एक-एक व्यक्ति की मौत हुई है. संक्रमण के कुल मामलों (2,902) में 55 विदेशी नागरिक शामिल हैं.

देश में महाराष्ट्र में 423 के आंकड़े के साथ संक्रमित लोगों की संख्या सबसे अधिक है. इसके बाद तमिलनाडु में 411 मामले हैं. दिल्ली में संक्रमित लोगों की संख्या 386, केरल में 295, राजस्थान में 179 और उत्तर प्रदेश में 174 हो गई है. आंध्र प्रदेश में अब तक 161 और तेलंगाना में 158 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई है. कर्नाटक में मामले बढ़कर 128 हो गए हैं. मध्य प्रदेश से अब तक 104, गुजरात से 95 जबकि जम्मू-कश्मीर से 75 मामले सामने आए हैं.

पश्चिम बंगाल में संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 68 हो गई है. पंजाब में 53 और हरियाणा में 49 लोग कोविड-19 से ग्रस्त हैं. बिहार में 29, असम में 24, चंडीगढ़ में 18, उत्तराखंड में 16 और लद्दाख में अब तक 14 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई है. अंडमान और निकोबार द्वीपसमूह से 10 मामले सामने आए हैं. छत्तीसगढ़ में 10 जबकि गोवा और हिमाचल प्रदेश से छह-छह मामले सामने आए हैं. ओडिशा और पुडुचेरी में पांच-पांच लोग संक्रमित हैं. झारखंड और मणिपुर में दो लोगों में जबकि मिजोरम और अरुणाचल प्रदेश में एक-एक व्यक्ति संक्रमित है.

ICMR के साइंटिस्ट ने कहा, 'हॉटस्पॉट वाले क्षेत्रों में रैपिड एंटीबॉडी टेस्ट है कारगर
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com