नन रेप केस : केंद्र ने मामले की सीबीआई से जांच कराने की पश्चिम बंगाल सरकार की गुजारिश ठुकराई

नई दिल्ली:

केंद्र सरकार ने पश्चिम बंगाल के नदिया जिले में एक कॉनवेंट स्कूल में 71 साल की नन के साथ गैंगरेप मामले की सीबीआई से जांच कराने के राज्य सरकार के आग्रह को नामंजूर कर दिया है।

गृह मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारियों ने कहा कि नन गैंगरेप केस की सीबीआई से जांच कराने की पश्चिम बंगाल सरकार की सिफारिश मिली है और इसे नामंजूर कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि इस बारे में फैसले से राज्य सरकार को अवगत करा दिया गया है।

गौरतलब है कि इस मामले की गंभीरता और संवेदनशीलता को देखते हुए राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने 19 मार्च को यह घोषणा की थी कि उनकी सरकार इस मामले की सीबीआई जांच कराने की सिफारिश करेगी और इस मामले में सीबीआई जांच में सभी तरह का सहयोग का आश्वासन दिया।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

राज्य के नदिया जिले में कॉनवेंट स्कूल की सीनियर सिस्टर से 14 मार्च को डकैतों ने कथित तौर पर सामुहिक बलात्कार किया था। इस घटना के सीआईडी जांच के आदेश दिए गए थे। राज्य की सीआईडी ने इस मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया है, जो बांग्लादेशी हैं।