ओडिशा : नक्‍सलियों ने बारूदी सुरंग में किया विस्‍फोट, बीएसएफ के दो जवान शहीद

ओडिशा : नक्‍सलियों ने बारूदी सुरंग में किया विस्‍फोट, बीएसएफ के दो जवान शहीद

प्रतीकात्‍मक फोटो

भुवनेश्‍वर:

ओडिशा के कोरापुट जिले में शुक्रवार को नक्सलवादियों ने एक बारूदी सुरंग को उड़ा दिया, जिसमें एक डिप्टी कमांडेंट सहित भारतीय सीमा सुरक्षा (बीएसएफ) के दो जवान शहीद हो गए।  पुलिस ने बताया कि इस बारूदी सुरंग हमले में बीएसएफ का एक अन्य जवान गंभीर रूप से घायल हो गया। शहीद जवानों की पहचान डिप्टी कमांडेंट सुनील बेहरा एवं देवाशीष पांडा के रूप में हुई है।

मोटरसाइकिल पर सवार थे तीनों जवान
कोरापुट के पुलिस अधीक्षक चरण सिंह मीणा ने बताया कि विस्फोट उस वक्त हुआ, जब एक मोटरसाइकिल पर सवार तीनों जवान खलियझूला जंगलों में एक बारूदी सुरंग की चपेट में आ गए। सुरंग विस्फोट उस जगह से कुछ किमी दूर हुआ, जहां गुरुवार रात नक्सलवादियों ने एक कारोबारी की गोली मारकर हत्या कर दी थी।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

दो दिवसीय बंद का किया है आह्वान
सुरक्षाबलों द्वारा नक्सलवादियों के खिलाफ शुरू किए गए एक संयुक्त अभियान 'ऑपरेशन ग्रीनहंट' के विरोध में नक्सलवादी शुक्रवार से नुआपाड़ा, मलकानगिरी और कालाहांडी जिलों में दो दिवसीय बंद का आह्वान किए हुए हैं।