आंगनवाड़ी कार्यकर्ता के पास मिली करोड़ों की संपत्ति, वेतन जानकर हैरान रह जाएंगे आप!

सतर्कता विभाग को ओडिशा में केन्द्रपाड़ा जिले की एक आंगनवाड़ी कार्यकर्ता के पास से 2.33 करोड़ रुपये की संपत्ति मिली है. सतर्कता विभाग के अधिकारियों ने आंगनवाड़ी कार्यकर्ता के पास आय के ज्ञात स्रोत से अधिक संपत्ति होने की शिकायत मिली थी.

आंगनवाड़ी कार्यकर्ता के पास मिली करोड़ों की संपत्ति, वेतन जानकर हैरान रह जाएंगे आप!

प्रतीकात्मक फोटो

खास बातें

  • आंगनवाड़ी कार्यकर्ता के पास से 2.33 करोड़ रुपये की संपत्ति मिली है
  • सतर्कता विभाग के अधिकारियों ने शिकायत मिली थी
  • कार्यकर्ता और उनके परिजनों के नाम पर 18 पॉलिसी हैं
भुवनेश्वर:

सतर्कता विभाग को ओडिशा में केन्द्रपाड़ा जिले की एक आंगनवाड़ी कार्यकर्ता के पास से 2.33 करोड़ रुपये की संपत्ति मिली है. सतर्कता विभाग के अधिकारियों ने आंगनवाड़ी कार्यकर्ता के पास आय के ज्ञात स्रोत से अधिक संपत्ति होने की शिकायत मिली थी. इसी आधार पर विभाग ने कई स्थानों पर तलाशी ली. अधिकारियों ने तलाशी और छापेमारी के दौरान 1.7 करोड़ रूपए कीमत के 13 भूखंड और कार्यकर्ता के पति के नाम पर 25.18 लाख रूपए कीमत के एक एक मकान का पता चला .

कार्यकर्ता और उनके परिजनों के नाम पर 18 पॉलिसी हैं, जिनकी कीमत 14,97,701 रुपये है. उनके पास 5,51,745 रुपये कीमत की एक वैन भी है. आंगनवाड़ी कार्यकर्ता ने 2008 में 4,500 रुपये मासिक वेतन पर काम शुरू किया. उसको फिलहाल 6,500 रुपये मासिक वेतन मिलता है.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com