एक्सप्रेस ट्रेन में चोरी हुआ ओडिशा की मंत्री का बैग, जांच में जुटी पुलिस

कौशल विकास और तकनीकी शिक्षा मंत्री उषा देवी को हैंडबैग कथित तौर पर शुक्रवार को पुरी-दुर्ग इंटरसिटी एक्सप्रेस में यात्रा के दौरान चोरी हो गया.

एक्सप्रेस ट्रेन में चोरी हुआ ओडिशा की मंत्री का बैग, जांच में जुटी पुलिस

(प्रतीकात्मक तस्वीर)

खास बातें

  • मंत्री उषा देवी का एक 'वनिटी केस' एक एक्सप्रेस ट्रेन से हुआ चोरी.
  • शुक्रवार को पुरी-दुर्ग इंटरसिटी एक्सप्रेस में यात्रा के दौरान हुआ चोरी.
  • पुलिस मामले की जांच कर रही है.
भुवनेश्वर, :

ओडिशा की मंत्री उषा देवी का एक 'वनिटी केस' एक एक्सप्रेस ट्रेन से कथित तौर पर चोरी हो गया. पुलिस ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि बैग में 25,000 रुपए नकद, एक मोबाइल फोन, आईडी कार्ड और अन्य कीमती वस्तुएं थीं. कौशल विकास और तकनीकी शिक्षा मंत्री उषा देवी को हैंडबैग कथित तौर पर शुक्रवार को पुरी-दुर्ग इंटरसिटी एक्सप्रेस में यात्रा के दौरान चोरी हो गया. मंत्री भुवनेश्वर से कांटाबांझी जा रही थीं. प्रभारी निरीक्षक मोहन नायक ने कहा कि उषा देवी ने टिटलागढ़ सरकारी रेलवे पुलिस (जीआरपी) के पास शिकायत दर्ज कराई है.

यह भी पढ़ें : चेन स्नैचिंग के लिए फ्लाइट से बेंगलुरू जाते थे चोर, पुलिस ने 20 लाख रुपए का पकड़ा सोना

मामले की जांच की जा रही है.पुलिस को संदेह है कि चोरी रायराखोल और अंगुल रेलवे स्टेशन के बीच हुई होगी.

VIDEO :  दिल्ली : करोल बाग के एक ज्वेलरी वर्कशॉप से एक करोड़ का सोना चोरी

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com