ओडिशा के पटकुरा विधानसभा चुनाव में BJD को मिली जीत, BJP उम्मीदवार दूसरे नंबर पर रहा

भाजपा उम्मीदवार दूसरे नंबर पर तो कांग्रेस उम्मीदवार तीसरे नंबर पर रहे हैं.

ओडिशा के पटकुरा विधानसभा चुनाव में BJD को मिली जीत, BJP उम्मीदवार दूसरे नंबर पर रहा

प्रतीकात्मक तस्वीर

नई दिल्ली:

ओडिशा के केंद्रपाड़ा जिले की पटकुरा विधानसभा चुनाव में सत्तारूढ़ बीजू जनता दल (बीजद) ने जीत हासिल की है. भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) उम्मीदवार बिजॉय मोहापात्रा को बीजद की सावित्री अग्रवाल ने हराया है. वहीं कांग्रेस उम्मीदवार जयंत कुमार मोहांती तीसरे स्थान पर रहे.

जानिए इमरान खान ने क्यों कहा- 'पाकिस्तान की पिछली सरकारों ने बीते 15 सालों से अमेरिका को सच नहीं बताया'

कुल 309 मतदान बूथों के लिए 18 चरणों में मतगणना हुई. पटकुरा विधानसभा सीट पर मतदान 20 जुलाई को हुआ था जो पिछले कुछ महीनों में दो बार टाला गया था. इसमें कुल 2,44,747 मतदाताओं में से 72.69 प्रतिशत लोगों ने मतदान किया था.

शशि थरूर का BJP पर निशाना- जिस पार्टी ने पशुओं की नीलामी पर रोक लगाई, उसी ने कर्नाटक में की खरीदफरोख्त

इस सीट पर मतदान इससे पहले हाल ही में संपन्न आम चुनाव के चौथे चरण के दौरान 29 अप्रैल को होना था. हालांकि बीजद उम्मीदवार बेद प्रकाश अग्रवाल का 20 अप्रैल को निधन होने के बाद मतदान टाल दिया गया. इसके बाद चुनाव आयोग ने राज्य में तीन मई को आए चक्रवात फानी को देखते हुए मतदान की तारीख एक बार और टाल दी.

(इनपुट आईएएनएस से)

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

Video: वन नेशन वन इलेक्शन के मुद्दे पर भाजपा के साथ बीजेडी