प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कश्मीर मुद्दे को पैसों में तोला : उमर अब्‍दुल्‍ला

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कश्मीर मुद्दे को पैसों में तोला : उमर अब्‍दुल्‍ला

उमर अब्‍दुल्‍ला का फाइल फोटो...

श्रीनगर:

जम्मू एवं कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री और नेशनल कांफ्रेंस (नेकां) के नेता उमर अब्दुल्ला ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कश्मीर मुद्दे को रुपये-पैसों में तोल दिया है।

उमर ने यह टिप्पणी राज्य के लिए प्रधानमंत्री द्वारा 80,000 करोड़ रुपये के आर्थिक पैकेज की घोषणा करने के बाद ट्विटर पर की। उमर ने ट्वीट में लिखा, 'प्रधानमंत्री मोदी ने कश्मीर मुद्दे को रुपयों और पैसों में तोलने की गलती की है।'

उल्‍लेखनीय है कि जम्मू-कश्मीर दौरे पर गए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज श्रीनगर रैली में राज्‍य के लिए 80,000 हजार करोड़ रुपये के पैकेज  की घोषणा की। पैकेज का ऐलान करते हुए पीएम ने कहा कि '80 हजार करोड़ के पैकेज से कश्मीर का भाग्य बदलेगा। ये तो बस शुरुआत है। दिल्‍ली का खजाना आपके लिए है और ये दिल भी आपके लिए है।'
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

इस दौरान प्रधानमंत्री ने जोर देकर कहा कि 'कश्‍मीर के लिए मुझे किसी की सलाह की जरूरत नहीं है। अटल जी ने हमें तीन मंत्र दिए थे, कश्‍मीरियत, जम्‍हूरियत, इंसानियत। कश्‍मीर के विकास के रास्‍ता इन तीन स्‍तंभों पर खड़ा है। हमें अटल जी के नक्‍शे-कदम पर चलना है।'