यह ख़बर 05 मार्च, 2013 को प्रकाशित हुई थी

बारामुला में मौत पर विधानसभा में भावुक हो उठे उमर

खास बातें

  • उत्तर कश्मीर के बारामुला नगर में विरोध प्रदर्शन के दौरान सुरक्षा बलों की ओर से कथित रूप से की गई गोलीबारी में एक व्यक्ति की मौत हो गई और चार अन्य घायल हो गए। विधानसभा में इस मामले पर जवाब देने के दौरान मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला भावुक हो उठे।
श्रीनगर:

उत्तर कश्मीर के बारामुला नगर में विरोध प्रदर्शन के दौरान सुरक्षा बलों की ओर से कथित रूप से की गई गोलीबारी में एक व्यक्ति की मौत हो गई और चार अन्य घायल हो गए। विधानसभा में इस मामले पर जवाब देने के दौरान मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला भावुक हो उठे।

बारामुला नगर में सैकड़ों निवासी सेना क्षेत्र में स्थित अपने घरों में सेना द्वारा कथित लूटपाट का आरोप लगाते हुए इसके विरोध में सड़कों पर निकल आए।

आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि प्रदर्शनकारियों ने सैन्यकर्मियों पर पथराव किया जिन्होंने कथित रूप से भीड़ को तितर-बितर करने के लिए गोलीबारी की। उन्होंने बताया कि गोलीबारी में एक व्यक्ति मारा गया और चार अन्य घायल हो गए।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

सेना के एक प्रवक्ता ने बताया कि वह घटना के बारे में विस्तृत जानकारी एकत्रित कर रहे हैं।