यह ख़बर 15 सितंबर, 2011 को प्रकाशित हुई थी

अपनी पत्नी से अलग हो चुके हैं उमर अब्दुल्ला

खास बातें

  • 41 वर्षीय उमर ने कहा है कि यह सच है कि मैं और मेरी पत्नी अलग हो चुके हैं, लेकिन इसके पीछे के कारण और मेरे भविष्य को लेकर लगाई जा रहीं अटकलें गहरा दुख देने वाली हैं।
श्रीनगर:

जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला और उनकी पत्नी पायल अपने निकाह के 17 साल बाद अब अलग हो चुके हैं। मुख्यमंत्री कार्यालय द्वारा जारी एक बयान में 41 वर्षीय उमर ने कहा, यह सच है कि मैं और मेरी पत्नी अलग हो चुके हैं, लेकिन इसके पीछे के कारण और मेरे भविष्य को लेकर लगाई जा रहीं अटकलें बेबुनियाद, असत्य और हर तरह से गहरा दुख देने वाली हैं। उमर ने कहा कि उनकी निजी जिंदगी और खासतौर पर उनके विवाह की स्थिति को लेकर मीडिया में लगातार बढ़ रहीं अटकलों से वह निराश और दुखी हैं। उन्होंने कहा, मेरे पुनर्विवाह के बारे में कहानियां पूरी तरह से झूठी हैं और इन्हें गढ़ा गया है। यह बहुत दुख की बात है कि इस झूठ को बार-बार दोहराते समय, मुझसे यह पूछने के लिए कोई प्रयास नहीं किए गए कि इसमें से कुछ सच है या नहीं। इस प्रक्रिया में कई लोगों को नुकसान पहुंचा है। उमर ने कहा, मेरा विश्वास है कि मेरा परिवार और मैं निजता का हकदार हूं। इस बिन्दु पर मेरी चिंता मेरे युवा बेटे को लेकर है और रहेगी जो खुद को समाचार चैनलों और अखबारों के पन्नों पर इस तरह से देखने की उम्मीद नहीं करते। उन्होंने आशा जताई कि मीडिया उनकी और उनके परिवार की निजता का सम्मान करेगा। मुख्यमंत्री ने कहा, मुझे विश्वास है कि आप सभी इस बात की प्रशंसा करेंगे कि मेरी निजी जिंदगी अभूतपूर्व उठापटक के दौर से गुजरी है, लेकिन मैंने किसी भी तरह इसका असर अपने काम पर नहीं पड़ने दिया। उन्होंने कहा, मेरा परिवार और मैं इस बारे में आगे किसी सवाल का जवाब नहीं दूंगा और ना ही कोई और बयान जारी करूंगा।


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com