यह ख़बर 02 अक्टूबर, 2014 को प्रकाशित हुई थी

पीएम नरेंद्र मोदी ने महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री को श्रद्धांजलि अर्पित की

नई दिल्ली:

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार सुबह गांधी जयंती के अवसर पर राजघाट पहुंचकर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित की।

मोदी ने स्वच्छ भारत अभियान शुरुआत से पहले राजघाट का दौरा किया।

मोदी ने स्वतंत्रता दिवस के अपने संबोधन में गांधी जयंती के मौके पर 2 अक्टूबर को 'स्वच्छ भारत अभियान' की शुरुआत करने की घोषणा की थी और कहा था कि 2019 में महात्मा गांधी की 150वीं जयंती तक पर भारत को स्वच्छ बनाना राष्ट्रपिता को हमारी श्रेष्ठ श्रद्धांजलि होगी।

राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व्यक्तिगत रूप से स्वच्छता के हिमायती थे। उन्होंने समाज में स्वच्छता को बढ़ावा दिया था।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को देश के पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की 109वीं जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।

मोदी ने कहा कि शास्त्री एक दृढ़ संकल्प वाले व्यक्ति थे। वे सादगी का प्रतीक थे, जिन्होंने देश को 'जय जवान जय किसान' का नारा दिया था।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

स्वच्छ भारत अभियान की शुरुआत करने से पहले मोदी ने विजय घाट पर देश के दूसरे प्रधानमंत्री शास्त्री को श्रद्धांजलि अर्पित की। इससे पहले उन्होंने राजघाट पर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी। महात्मा गांधी और शास्त्री, दोनों का जन्म 2 अक्टूबर को हुआ था।