आईजीआई पर जाली टिकट के साथ पकड़ी गई उज्बेक महिला

अधिकारियों के अनुसार शाखजोदा ने सुरक्षाकर्मियों को बताया कि वह अपनी मां को छोड़ने आई थी और उसने टर्मिनल क्षेत्र में जाने के लिए रद्द टिकट का इस्तेमाल किया.

आईजीआई पर जाली टिकट के साथ पकड़ी गई उज्बेक महिला

प्रतीकात्मक फोटो

नई दिल्ली:

दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उज्बेकिस्तान की एक महिला टर्मिनल क्षेत्र में जाली टिकट लेकर प्रवेश करने पर पकड़ी गई है. अधिकारियों ने रविवार को बताया कि शनिवार जब के. शाखजोदा इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के टर्मिनल तीन से जाने वाली थी तब उसे केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल के जवानों ने उसे पकड़ा. बाद में उसे पूछताछ के लिए रोका गया था क्योंकि उस टर्मिनल क्षेत्र में आम तौर पर यात्रियों को जाने की इजाजत नहीं है.

यह भी पढ़ें: उत्तर प्रदेश : कानपुर में नाबालिग का घर से अपहरण के बाद बलात्कर

अधिकारियों के अनुसार शाखजोदा ने सुरक्षाकर्मियों को बताया कि वह अपनी मां को छोड़ने आई थी और उसने टर्मिनल क्षेत्र में जाने के लिए रद्द टिकट का इस्तेमाल किया. उसकी मां ताशकंद जा रही थी. अधिकारियों के मुताबिक महिला को पुलिस के हवाला कर दिया गया है. (इनपुट भाषा से)  
 


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com