लड़की को गलत तरीके से दुबई भेजने के मामले में एक गिरफ्तार 

अधिकारियों ने यह जानकारी देते हुए दावा किया कि पीड़िता को कथिततौर पर बहकाने वाली गुरुजीत कौर को गिरफ्तार कर लिया गया है.

लड़की को गलत तरीके से दुबई भेजने के मामले में एक गिरफ्तार 

प्रतीकात्मक चित्र

नई दिल्ली:

पंजाब पुलिस ने राज्य के तरन तारन जिले की एक 18 वर्षीय एक लड़की को कथित रूप से गलत तरीके से दुबई भेजने के मामले के आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए रविवार को एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया. अधिकारियों ने यह जानकारी देते हुए दावा किया कि पीड़िता को कथिततौर पर बहकाने वाली गुरुजीत कौर को गिरफ्तार कर लिया गया है. पंजाब के पुलिस महानिदेशक सुरेश अरोड़ा ने बताया कि ट्रैवल एजेंट इब्राहिम पालम यूयूफ की तलाश शुरू कर दी गई है. माना जा रहा है कि वह दुबई में है.


उन्होंने बताया कि इस संबंध में लुक आउस नोटिस जारी कर दिया गया है. इससे पहले विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने कल रात ट्वीट करके पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह से लड़की की परेशानी के लिए जिम्मेदार एजेंट के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने का अनुरोध किया था. अधिकारियों के अनुसार तरन तारन सदर पुलिस थाने में विभिन्न धाराओं के अधीन मामला दर्ज कराया गया है. (इनपुट भाषा से) 
 


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com