राजस्थान के 36 हजार से अधिक स्कूलों में एडमीशन के लिए निकली ऑनलाइन लॉटरी

शिक्षा मंत्री गोविन्द डोटासरा ने निःशुल्क सीटों पर प्रवेश के लिए वरीयता क्रम के निर्धारण के लिए ऑनलाइन लॉटरी निकाली

राजस्थान के 36 हजार से अधिक स्कूलों में एडमीशन के लिए निकली ऑनलाइन लॉटरी

प्रतीकात्मक तस्वीर

जयपुर:

राजस्थान (Rajasthan) के शिक्षा मंत्री गोविन्द सिंह डोटासरा ने गुरुवार को शिक्षा संकुल स्थित सभागार में निःशुल्क एवं अनिवार्य बाल शिक्षा के अधिकार अधिनियम के तहत ऑनलाइन लॉटरी (Online lottery) निकाली. उन्होंने 36 हजार 281 पात्र गैर सरकारी विद्यालयों में शैक्षिक सत्र 2020-21 में निःशुल्क सीटों पर प्रवेश (Admission) हेतु वरीयता क्रम निर्धारण के लिए यह ऑनलाइन लॉटरी निकाली. ऑनलाइन लॉटरी निकालने के बाद डोटासरा ने बताया कि निःशुल्क सीटों पर प्रवेश के अंतर्गत 31 हजार 480 विद्यालयों के लिए ऑनलाइन आवेदन प्राप्त हुए. उन्होंने बताया कि पात्र 4801 विद्यालय ऐसे रहे हैं जिनके लिए एक भी आवेदन प्राप्त नहीं हुआ.

शिक्षा मंत्री डोटासरा ने बताया कि निःशुल्क सीटों पर प्रवेश के लिए प्रदेश भर से एक लाख 91 हजार 158 बालक-बालिकाओं ने 8 लाख 60 हजार 512 ऑनलाइन आवेदन किए.  उन्होंने बताया कि शिक्षा के अधिकार अधिनियम के दिशा निर्देशों के तहत एक आवेदनकर्ता अधिकतम 15 विद्यालयों के लिए आवेदन कर सकता है. लॉटरी के लिए 1 लाख 91 हजार 158 आवेदकों में 1 लाख 2 हजार 847 बालकों ने और 88 हजार 300 बालिकाओं के आवेदन सम्मिलित हैं.  लॉटरी में 11 थर्ड जेंडर आवेदक रहे हैं.

शिक्षा मंत्री ने बताया कि निःशुल्क सीटों पर आवेदन के लिए सामान्य वर्ग के 34007 आवेदकों ने 204062 आवेदन, ओबीसी के 89790 आवेदकों ने 399843 आवेदन, एसबीसी के 6088 आवेदकों ने 13421, एससी के 36636 ने 146743, एसटी के 9892 ने 29404, अनाथ 482 ने 2142, कैंसर और एचआईवी प्रभावित 263 आवेदकों ने 1297 आवेदन, 649 युद्ध विधवाओं के 3170, निःशक्त जन के 327 आवेदकों के 1343 तथा बीपीएल के 13024 आवेदकों के 59087 आवेदन ऑनलाइन प्राप्त हुए.

UGC Guidelines: विश्वविद्यालयों की परीक्षाओं और शैक्षणिक कैलेंडर के बारे में यूजीसी के संशोधित दिशानिर्देश

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

राजस्थान प्राथमिक शिक्षा परिषद के आयुक्त बीएल मीणा ने बताया कि लॉटरी द्वारा जारी वरीयता सूची को अभिभावक विद्यालयवार प्राइवेट स्कूल वेबपार्टल के होम पेज पर “वरीयता सूची“ पर क्लिक करके देख सकते हैं. उन्होंने बताया कि अभिभावक अपने आवेदन की आईडी नम्बर व मोबाइल नम्बर से लॉगिन करके अपने बालक-बालिका का वरीयता क्रमांक सभी आवेदित विद्यालयों में एक साथ देख सकते हैं. यह सुविधा मोबाइल एप पर भी उपलब्ध है. ऑनलाइन लॉटरी द्वारा वरीयता क्रम निर्धारण के बाद प्रवेश के इच्छुक सभी अभिभावकों को 7 अगस्त तक सम्बन्धित विद्यालय में आवेदन का प्रिंट मय संलग्नक एवं रिपोर्टिंग प्रपत्र उपस्थित होकर जमा करवाना है. इसके बाद प्रवेश कार्य प्रारंभ हो जाएगा. प्रवेश देते समय विद्यालयों द्वारा बालकों की पात्रता से संबंधित दस्तावेजों की गहनता से जांच के निर्देश दिए गए हैं.