जानिए, कैसे 'ऑपरेशन बिग डैडी' ने किया तिरुवनंतपुरम में ऑनलाइन सेक्स रैकेट का पर्दाफाश

जानिए, कैसे 'ऑपरेशन बिग डैडी' ने किया तिरुवनंतपुरम में ऑनलाइन सेक्स रैकेट का पर्दाफाश

प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर...

तिरुवनंतपुरम:

पुलिस ने यहां एक अपार्टमेंट पर छापामारी कर ऑनलाइन सेक्स रैकेट का पर्दाफाश किया है और चार महिलाओं सहित गिरोह के 13 लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि कल रात हुई छापेमारी के दौरान पुलिस की साइबर अपराध शाखा के कर्मचारियों ने आरोपियों द्वारा जबरन वेश्यावृति में धकेली गई सात लड़कियों को भी मुक्त कराया।

ऑनलाइन फोरम का प्रयोग कर बच्चों के साथ हो रहे अपराध पर लगाम कसने के लिए राज्य पुलिस द्वारा चलाए जा रहे महत्वकांक्षी अभियान 'ऑपरेशन बिग डैडी' के तहत यह छापेमारी की गई।

पुलिस ने बताया कि मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर अपराध शाखा पुलिस के कर्मचारी रैकेट के दलालों से 'ग्राहक' बनकर मिले और उन्हें पकड़ लिया। उन्होंने बताया कि आरोपी रैकेट चलाने के लिए सोशल मीडिया, वेबसाइट और अन्य ऑनलाइन फोरम का प्रयोग कर रहे थे।

उन्होंने बताया कि पीड़ितों को फिल्मों और टीवी शो में काम दिलाने का वादा करके इसमें फंसाया गया था। गिरोह के गिरफ्तार किए गए सदस्यों के पास से पांच कारें और मोबाइल फोन बरामद किए गए।


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com