संसद का शीतकालीन सत्र आज से, विपक्ष ने की सरकार को घेरने की तैयारी

विपक्षी दलों के नेताओं की बैठक हुई, विभिन्न मुद्दों को लेकर एनडीए सरकार को घेरने के लिए किया गया विचार विमर्श

संसद का शीतकालीन सत्र आज से, विपक्ष ने की सरकार को घेरने की तैयारी

संसद का शीतकालीन सत्र 15 दिसंबर को शुरू होगा और 5 जनवरी तक चलेगा.

खास बातें

  • पांच जनवरी तक चलेगा संसद का शीतकालीन सत्र
  • गुलाम नबी आजाद के कक्ष में हुई नेताओं की बैठक
  • तारिक अनवर, डेरेक ओ ब्रायन, फारूक अब्दुल्ला आदि शामिल हुए
नई दिल्ली:

संसद की शीतकालीन सत्र शुक्रवार से शुरू हो रहा है. इस सत्र में विपक्षी दलों ने केंद्र सरकार को घेरने की तैयारी कर ली है. विभिन्न मुद्दों को लेकर एनडीए सरकार को घेरने के लिए आज विपक्ष के नेताओं ने एक बैठक में विचार किया.   

संसद के शुक्रवार से शुरू हो रहे शीतकालीन सत्र में सरकार को प्रमुख मुद्दों पर घेरने के लिए आज कई विपक्षी दलों के नेताओं की बैठक हुई. कांग्रेस, राकांपा, तृणमूल कांग्रेस, सपा, राजद, नेशनल कांफ्रेंस और वाम दलों सहित विपक्षी दलों के नेताओं की आज राज्यसभा में विपक्ष के नेता गुलाम नबी आजाद के कक्ष में बैठक हुई. बैठक में संसद में उठाए जाने वाले प्रमुख मुद्दों पर विचार विमर्श किया गया.

यह भी पढ़ें : शिवसेना ने कहा- ट्रिपल तलाक पर बैन से मुस्लिम महिलाएं हमेशा के लिए मुक्त हो जाएंगी

इस बैठक में भाग लेने वाले प्रमुख नेताओं में राकांपा के तारिक अनवर, तृणमूल कांग्रेस के डेरेक ओ ब्रायन, नेशनल कॉन्फ्रेंस के फारूक अब्दुल्ला, सपा के नरेश अग्रवाल, राजद के जयप्रकाश नारायण यादव और भाकपा के डी राजा शामिल थे.

VIDEO : शीतकालीन सत्र 5 जनवरी तक

यह बैठक संसद के शीतकालीन सत्र को सुचारू रूप से चलाने के लिए सरकार की सभी दलों के नेताओं के साथ बैठक से पहले की गई. पांच जनवरी तक चलने वाले शीतकालीन सत्र में विपक्ष विभिन्न मुद्दों पर सरकार को घेरने का प्रयास करेगा.
(इनपुट भाषा से)


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com