सरदार पटेल की प्रतिमा के नीचे लगाया जाए आरएसएस पर प्रतिबंध का आदेश : आनंद शर्मा

कहा- आरएसएस और भाजपा के अपने नायक नहीं हैं इसलिए वे सरदार पटेल की ‘स्टैच्यू आफ यूनिटी’ बना रहे हैं

सरदार पटेल की प्रतिमा के नीचे लगाया जाए आरएसएस पर प्रतिबंध का आदेश : आनंद शर्मा

सरदार वल्लभभाई पटेल की प्रतिमा 'स्टेच्यू ऑफ यूनिटी.'

खास बातें

  • महात्मा गांधी की हत्या के बाद पटेल का एक लिखित आदेश है
  • यह आदेश संगठन पर लगाए गए प्रतिबंध का था
  • राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ पर से प्रतिबंध बाद में हटा लिया गया था
पुणे:

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता आनंद शर्मा ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) का नाम लिए बिना सोमवार को कहा कि संगठन को प्रतिबंधित करने के सरदार वल्लभभाई पटेल के 1948 के आदेश को उनकी विशालकाय प्रतिमा ‘स्टैच्यू आफ यूनिटी’ के नीचे लगाया जाना चाहिए जिसका अनावरण गुजरात के नर्मदा जिले में जल्द किया जाएगा.    

शर्मा ने पुणे में मीडिया से बात करते हुए उल्लेख किया कि यह कदम लोगों को बताएगा कि देश के प्रथम गृहमंत्री उनके (आरएसएस) बारे में क्या सोचते थे. उन्होंने कहा, ‘‘उनके (आरएसएस...भाजपा के) अपने नायक नहीं हैं...इसलिए वे सरदार पटेल की ‘स्टैच्यू आफ यूनिटी’ बना रहे हैं और वह भी चीन में निर्मित है.’’    

यह भी पढ़ें : सरदार पटेल की 'मेड इन चाइना' मूर्ति की खबरों पर कांग्रेस ने पीएम मोदी पर साधा निशाना

उन्होंने कहा, ‘‘महात्मा गांधी की हत्या के बाद पटेल का 1948 में लिखित एक आदेश है. उस आदेश को प्रतिमा के नीचे लगाया जाना चाहिए ताकि देश को उनके बारे में पटेल की सोच का पता चले.’’ यद्यपि वरिष्ठ कांग्रेस नेता ने आरएसएस का नाम नहीं लिया, लेकिन उनका इशारा परोक्ष रूप से गांधी की हत्या के बाद संगठन पर लगाए गए प्रतिबंध की ओर था जिसे बाद में हटा लिया गया था.

VIDEO : स्टेच्यू ऑफ यूनिटी का शिलान्यास

(इनपुट भाषा से)


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com