यह ख़बर 08 फ़रवरी, 2012 को प्रकाशित हुई थी

ओड़िशा में जहरीली शराब से मरने वालों की संख्या 19 हुई

खास बातें

  • ओड़िशा में जहरीली शराब हादसे में इलाज के दौरान 14 और लोगों की मौत के साथ मरने वालों की संख्या 19 तक पहुंच गई है।
भुवनेश्वर:

ओड़िशा में जहरीली शराब हादसे में इलाज के दौरान 14 और लोगों की मौत के साथ मरने वालों की संख्या 19 तक पहुंच गई है। राज्य सरकार ने घटना की न्यायिक जांच के आदेश दे दिए हैं। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि सोमवार की रात कटक जिले के महीधारपाडा क्षेत्र में देसी शराब पीने वाले 13 लोगों का उपचार इस समय कटक के एससीबी मेडिकल कॉलेज एवं हॉस्पिटल में चल रहा है।

अस्पताल के अधीक्षक डीएन मोहराणा ने बताया कि मृतकों की संख्या मंगलवार तक पांच थी। यह आंकड़ा इलाज के दौरान अन्य व्यक्तियों की मौत के दौरान 19 तक पहुंच गया है। जिलाधिकारी गिरीश ने बताया कि कटक के महीधारपाडा और बालियंटा क्षेत्रों तथा पास के खुर्दा में कई गांवों में मौतें हुई हैं।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

उन्होंने बताया कि महीधारापाडा के पांच किलोमीटर के दायरे में जहरीली शराब से लोग प्रभावित हुए हैं। हादसा देसी शराब में खांसी के सीरप के घातक मिश्रण की वजह से हुआ, जो भुवनेश्वर के रसूलगढ़ क्षेत्र स्थित एक फार्मा कंपनी से खरीदा गया था। फार्मा कंपनी की इकाई पर बीती रात छापा मारा गया और इसे सील कर दिया गया। आगे की जांच जारी है।