भारत : साल 2016 में खराब मौसम की वजह से 1,600 से अधिक लोगों की मौत...

भारत : साल 2016 में खराब मौसम की वजह से 1,600 से अधिक लोगों की मौत...

खराब मौसम की वजह से सबसे मौतें बिहार, गुजरात और महाराष्ट्र में हुईं. (फाइल फोटो)

खास बातें

  • 40 प्रतिशत मौतें अत्‍याधिक गर्मी के कारण हुईं.
  • भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने यह जानकारी दी है.
  • बिहार, गुजरात और महाराष्ट्र में 552 लोगों की मौत हुई.
नई दिल्‍ली:

देश में पिछले वर्ष खराब मौसम ने 1,600 से अधिक लोगों की जान ले ली. इनमें से ज्‍यादातर 40 प्रतिशत मौतें अत्‍याधिक गर्मी के कारण हुईं. इसके बाद बाढ़ और बिजली गिरने की वजह से सबसे अधिक लोगों की मौत हुईं.

मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने यह जानकारी दी है. मौसम विभाग ने जानकारी देते हुए बताया कि साल 2016 को भारत के साथ पूरे विश्व में सबसे गर्म वर्ष के रूप में दर्ज किया गया. देश में सबसे ज्‍यादा तापमान राजस्थान के फलौदी में 51 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मौसम विभाग का कहना है कि सर्दियों के मौसम का महीना जनवरी और फरवरी भी गर्म रहा.

खराब मौसम की वजह से सबसे मौतें बिहार, गुजरात और महाराष्ट्र में हुईं. इन तीनों राज्यों में 552 लोगों की मौत हुई.

आईएमडी द्वारा जारी की गई एक रिपोर्ट के मुताबिक, इनमें से 40 फीसदी लोगों की मौत अत्याधिक गर्मी की वजह से हुई और इससे देश में 700 से अधिक लोगों की मौत हुईं. अत्यधिक गर्मी की वजह से एक साथ तेलंगाना और आंध्रप्रदेश में 400 से अधिक लोगों की मौत हुई.

अत्यधिक गर्मी की वजह से गुजरात और महाराष्ट्र में क्रमश: 87 और 43 लोगों की मौत हुई. देश में सर्दी की वजह से 53 लोगों की जान गई. (इनपुट भाषा से भी)


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com