पीएएएस ने दी चेतावनी, सरकार ने बातचीत नहीं की तो हार्दिक पटेल पानी भी त्याग देंगे

पाटीदार अनामत आंदोलन समिति के नेता हार्दिक पटेल का अनिश्चितकालीन अनशन 12वें दिन भी जारी रहा

पीएएएस ने दी चेतावनी, सरकार ने बातचीत नहीं की तो हार्दिक पटेल पानी भी त्याग देंगे

हार्दिक पटेल का अनशन जारी है.

खास बातें

  • गुजरात की भाजपा सरकार को दिया अल्टीमेटम
  • 24 घंटे के अंदर हार्दिक से बातचीत शुरू करे
  • हार्दिक पटेल की सेहत बिगड़ती जा रही
अहमदाबाद:

हार्दिक पटेल का अनिश्चितकालीन अनशन 12वें दिन भी जारी रहा. इसके साथ ही उनकी अगुवाई वाली पाटीदार अनामत आंदोलन समिति (पीएएएस) ने बुधवार को घोषणा की कि अगर गुजरात की भाजपा सरकार 24 घंटे के अंदर उनके साथ बातचीत शुरू नहीं करती है तो वह जल भी त्याग देंगे.    

अहमदाबाद के बाहरी इलाके में स्थित हार्दिक के आवास पर यह घोषणा करते हुए पीएएएस के संयोजक मनोज पनारा ने कहा कि सरकार के प्रतिनिधियों को निश्चित रूप से अनशन स्थल पर आना चाहिए और पाटीदार नेता से बात करनी चाहिए. उन्होंने बताया कि हार्दिक की सेहत बिगड़ती जा रही है लेकिन सरकार ने इसके समाधान के लिए कोई मंशा जाहिर नहीं की है. अगर सरकार 24 घंटे के अंदर हार्दिक से बातचीत नहीं करती तो वह अब पानी पीना भी छोड़ देंगे.    

यह भी पढ़ें : पाटीदार आरक्षण के लिए आंदोलन कर रहे हार्दिक पटेल को यशवंत सिन्हा ने दिया समर्थन

उन्होंने कहा कि समूचा राज्य और यहां के लोग उन्हें लेकर चिंतित हैं और उनके लिए प्रार्थनाएं कर रहे हैं लेकिन ऐसा प्रतीत होता है कि सरकार को कोई परवाह नहीं है. 

VIDEO : अनशन से आरक्षण?

(इनपुट भाषा से)


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com