यह ख़बर 24 अक्टूबर, 2011 को प्रकाशित हुई थी

भट्टा पारसौल : 16 जवानों के खिलाफ एफआईआर दर्ज

खास बातें

  • अदालत के दिशा निर्देशों के मुताबिक पुलिस ने पीएसी के 16 जवानों के खिलाफ मामला दर्ज किया जिसमें उसके कमांडेंट भी शामिल हैं।
ग्रेटर नोएडा:

उत्तर प्रदेश सरकार ने घटना के करीब छह महीने बीत जाने के बाद भट्टा परसौल गांव में स्थानीय किसानों द्वारा जमीन अधिग्रहण के खिलाफ प्रदर्शन के दौरान बलात्कार मामले में आरोपी पीएसी के 16 जवानों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की। दनकौर के थाना प्रभारी अनुज चौधरी ने बताया कि अदालत के दिशा निर्देशों के मुताबिक पुलिस ने पीएसी के 16 जवानों के खिलाफ मामला दर्ज किया जिसमें उसके कमांडेंट भी शामिल हैं। गौतम बुद्धनगर जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ज्योति नारायण ने बताया कि मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट की अदालत के दिशा निर्देश के आधार पर प्राथमिकी दर्ज की गई है। उन्होंने बताया कि इस मामले में एक पीड़ित ने अदालत में मामला दर्ज किया उसके बाद यह प्राथमिकी दर्ज की गई है। कांग्रेस महासचिव राहुल गांधी ने गांव की महिलाओं के साथ बलात्कार का आरोप लगाया था लेकिन इससे पहले मायावती सरकार ने इसे खारिज कर दिया था। इस वर्ष मई महीने में किसानों ने राज्य सरकार द्वारा जमीन अधीग्रहण किए जाने का विरोध किया था और उनकी पुलिस के साथ झड़प हो गई थी। इस झड़प के दौरान भड़की हिंसा में दो पुलिसकर्मियों समेत चार लोगों की मौत हो गई थी।


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com